Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना के कारण देश छोड़ विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

कोरोना के कारण देश छोड़ विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी जो पिछले काफी समय से घर पर बैठे हैं उन्होंने अपना देश छोड़ विदेश में जाकर क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने का फैसला किया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 14, 2020 17:39 IST
Cricket
Image Source : GETTY Cricket 

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में गिनी चुनी खेल गतिविधिया जारी है। जिसके चलते इंग्लैंड एंड वेस्ल क्रिकेट बोर्ड ने ही पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी जो पिछले काफी समय से घर पर बैठे हैं उन्होंने अपना देश छोड़ विदेश में जाकर क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने का फैसला किया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक हरफनमौला खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें घरेलू सत्र शुरु होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में नॉटिंघमशर का प्रतिनिधित्व करना है। इतना ही नहीं ये भी जानकारी है कि 37 साल के क्रिश्चियन को इंग्लैंड जाने के लिए बस वहाँ की सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार है। 

ऐसे में क्रिश्चियन के साथ ऑस्ट्रेलिया के और भी तमाम खिलाड़ी जैसे मार्नुस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल18 खिलाड़ियों का काउंटी टीमों से करार है। हालांकि क्रिश्चियन के अलावा सभी के करार को रद्द या स्थगित कर दिया गया। 

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि घरेलू क्रिकेट एक अगस्त से शुरू होगा लेकिन अभी तारीखों की पुष्टि नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हालांकि ‘ट्रैवल कॉरिडोर छूट’ के कारण 14 दिनों तक आईसोलेशन में रहने की जरूरत भी नहीं होगी। 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए चुना गया है। जहां टूर्नामेंट के आयोजकों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो सरकार ने आयोजन की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा। 

इस तरह सीपीएल की नीलामी में जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई उसमें मार्कस स्टोनिस (बारबाडोस ट्रिडेंट्स), क्रिस लिन, बेन डंक (सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स), फवाद अहमद (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और क्रिस ग्रीन (गुयाना अमेजॉन वारियर्स) शामिल है। सीपीएल के नियमों के मुताबिक विदेशी खिलाडियों के त्रिनिदाद एवं टोबैगो आने के बाद 14 दिनो तक आईसोलेशन में रहना होगा। 

ये भी पढ़ें - खराब फॉर्म से जूझ रहे बटलर के बचाव में आए कोच, कहा- खुद को साबित करने का मिलेगा मौका

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के सितंबर में इंग्लैंड दौरे का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। लैंगर ने न्यूज कॉर्प से कहा, ‘‘वहां पर अभी भी कौन खेल सकता है और कौन नहीं इसे लेकर काफी सख्त प्रतिबंध हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वे इस मुद्दे का निपटारा करते है तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलेंगे और खिलाड़ी भी जहां संभव है वहां क्रिकेट खेल सकेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement