कोरोना वायरस महामार के बीच खिलाड़ियों और क्लबों के बीच अनुंबध खत्म होने की खबरे आ रही हैं। इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर साराह एली का नाम भी जुड़ गया है। तेज गेंदबाज साराह एली ने न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स के साथ अपना करार तोड़ लिया है। साराह ने साल 2004 में न्यू साउथ वेल्स के लिए डेब्यू किया था और अब तक 97 विकेट अपने नाम कर चुकी है। वह अपनी टीम की ओर से 5वीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेदबाज हैं।
उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा, "मुझे पता है कि करार खत्म करने का यह अच्छा समय है ताकि युवाओं को मौका मिल सके और न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स का भविष्य बेहतर हो सके। अपना शानदार समर्थन देने के लिए मैं खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देती हूं।"
गौरतलब है कि साराह को 33 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला था। साराह ने साल 2017 में इंग्लैंड में हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि अब तक वह केवल 2 ही T20I मैच खेल पाई हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महिला नेशनल क्रिकेट लीग में अपनी टीम की ओर से साराह को 123 मैच खेलने का मौका मिला हैं। न्यू साउथ वेल्स की टीम के साथ साराह 20 बार फाइनल में पहुंची है और12 बार खिताब अपने नाम किए हैं।
(With IANS Inputs)