भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर कदम रखने के लिए उड़ान भर चुकी है। ऐसे में उड़ान भरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है की भारत के खिलाफ सीरीज में स्पिंन गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे।
कमिंस ने कहा, "मेरे ख्याल से स्पिन गेंदबाज भारत की पिचों पर काफी बड़ा अंतर पैदा करते है मगर आपको वनडे क्रिकेट में रफ़ गेंद मिलना मुश्किल है।"
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछली बार भारत में खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। इस तरह पिछली सीरीज में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका को बताते हुए कमिंस ने कहा, "पिछली सीरीज में हम दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेले थे। उन्होंने भी दो स्पिन गेंदबाज खिलाए थे। ऐसे में बीच के ओवर में स्पिनर्स काफी महत्वपूर्ण हैं।"
इस बार भी ऑस्ट्रेलिया टीम दो स्पिन गेंदबाजों के साथ आ रही है। जिसमें एक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर और दूसरे लेग स्पिनर एडम ज़ैम्पा शामिल है।
वहीं भारतीय पिचों के बारे में कमिंस का मानना है कि यहाँ जैसे-जैसे मैच होता है गेंद और सॉफ्ट होता जाता है जिससे गेंदबाजी आसान हो जाती है।
लेकिन सामने आने वाली समस्या के बारे में भी कमिंस ने कहा, "यहाँ नई गेंद से गेंदबाजी करना विश्व में सबसे बड़ी चुनौती होती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच होता है गेंद सॉफ्ट होता जाता है जिससे यहाँ गेंदबाजी करना आसन हो जाता है। जो की भारतीय पिचों की खासियत हैं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत 14 जनवरी को मुंबई में खेलेगा। जबकि सीरीज के अन्य दो मुकाबले 17 जनवरी को राजकोट और 19 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।