Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोच लैंगर का मानना, खेल को जारी रखने लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देनी होगी कुर्बानी

कोच लैंगर का मानना, खेल को जारी रखने लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देनी होगी कुर्बानी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के इस मुश्किल समय में खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ त्याग करने पड़ेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 20, 2020 13:18 IST
कोच लैंगर का मानना, खेल...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कोच लैंगर का मानना, खेल की बहाली के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देनी होगी कुर्बानी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के इस मुश्किल समय में खेल को जारी रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ त्याग करने पड़ेंगे जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टार खिलाड़ियों का बाहर होना और घरेलू क्रिकेट में कुछ समझौते करना।

ऑस्ट्रेलियाई टीम लिमिटेड ओवर दौरे के लिए रविवार को इंग्लैंड रवाना होने वाली है। दोनों टीमें चार से 16 सितंबर तक तीन T20I और 3 वनडे मैच खेलेंगी। लैंगर का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ध्यान अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर होना चाहिए, जो देश में खेल के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

लैंगर ने ऑनलाइन पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "हमें ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट को फिर से शुरु करने के लिए त्याग करने की जरुरत है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को फिर से खेलते देखना सुनिश्चित करने के लिए हमें कुछ त्याग करने होंगे।"

लैंगर का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फोकस अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रहना चाहिये जो देश में क्रिकेट की सेहत के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना है। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शायद परिवार के साथ रहने को तरजीह देकर क्रिकेट से दूर रहें । ऐसे समझौते करने पड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ घरेलू क्रिकेट में भी कई बदलाव होंगे। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उससे भी बाहर रह सकते हैं । हमें बड़ी टीमें चुननी होंगी क्योंकि खिलाड़ी भीतर बाहर नहीं हो सकते। घरेलू क्रिकेट की लागत कम करनी होगी और मैचों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ेगी।’’ 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर दौरे पर 3 T20I और 3 वनडे मैच खेलेगी जिसका आगाज 4 सितंबर से होगा। T20I सीरीज के मैच 4, 6 और 8 सितंबर को साउथेम्प्टन के एजिस बाउल में खेले जाएंगे जबकि वनडे मुकाबले 11, 13 और 16 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे। 3 मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी और ये सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। 

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: आरोन फिंच (कैप्टन), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement