Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच की वकालत की

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच की वकालत की

लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2020 10:00 IST
Australian coach Justin Langer Advice cricket match without audience - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australian coach Justin Langer Advice cricket match without audience 

लंदन। कोरोना के कहर के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी के कारण अधिकतर खेल स्थगित कर दिए गए हैं वहीं कुछ टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अधिकतर जगह लॉकडाउन भी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच ने घर बैठे दर्शकों के मनोरंजन के लिए बिना दर्शकों की मौजूदगी के क्रिकेट मैच आयोजन की बात कही है। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। 

लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘आप खेलते है क्योंकि आपको खेल से प्यार है, आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।’’ 

लैंगर ने कहा,‘‘ इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिये मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक ज्यादा फीकी नहीं होगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement