लंदन। कोरोना के कहर के कारण पूरा खेल जगत ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी के कारण अधिकतर खेल स्थगित कर दिए गए हैं वहीं कुछ टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अधिकतर जगह लॉकडाउन भी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच ने घर बैठे दर्शकों के मनोरंजन के लिए बिना दर्शकों की मौजूदगी के क्रिकेट मैच आयोजन की बात कही है। लैंगर ने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘आप खेलते है क्योंकि आपको खेल से प्यार है, आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।’’
लैंगर ने कहा,‘‘ इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिये मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक ज्यादा फीकी नहीं होगी।’’