Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस की स्लेजिंग को मिस करेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच

इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस की स्लेजिंग को मिस करेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच

इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज के लिए आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का कहना है कि यहां इंग्लैंड के दर्शकों के द्वारा की जाने वाली स्लेजिंग को वह मिस करेंगे।

Edited by: Bhasha
Updated on: August 26, 2020 21:28 IST
Australia, captain Aaron Finch, Aaron Finch, sledding, England- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की आगामी  में इंग्लैंड के प्रशंसकों के तानों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कोरोना वायरस के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है लेकिन मेहमान सीरीज टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्हें इसकी कमी महसूस होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस हफ्ते इंग्लैंड पहुंचने के बाद फिंच ने बुधवार को पहली बार बयान देते हुए कहा, ‘‘मनोरंजन करने के लिए दर्शकों की मौजूदा हमेशा अच्छी होती है और वे जो छींटाकशी करते हैं, विशेषकर इंग्लैंड के दर्शक, वह खास है।’’ 

फिंच ने वीडियो कॉल के दौरान कहा, ‘‘क्या वे हद पार कर देते हैं? कभी-कभी, शायद। लेकिन मुझे लगता है कि इसका हिस्सा होना अच्छा है विशेषकर जब आप इंग्लैंड को वहां हरा दो तो। इस बार चीजें अलग होंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे मैच के जुनून में कोई कमी आएगी।’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हैं कप्तान अजहर अली

बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के बाद पिछले साल एशेज सीरीज और क्रिकेट विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था। ये दोनों इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं जो वैश्विक महामारी के शुरू होने के बाद देश से बाहर जाने वाली पहली राष्ट्रीय खेल टीम है। 

ऑस्ट्रेलिया से पहले वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा कर चुकी हैं और फिंच ने कहा कि वह स्वदेश में यह मुकाबले देख रहे थे। 

यह भी पढ़ें- सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने प्रवीण तांबे, 48 की उम्र में किया डेब्यू

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक दर्शकों के नहीं होने से स्थिति थोड़ी अलग है लेकिन एक क्रिकेट के रूप में मुझे लगता है कि हम अपने 95 प्रतिशत मुकाबले बहुत अधिक दर्शकों के सामने नहीं खेलते। इसलिए मुझे लगता है कि हम इसके आदी हैं।’’ 

ऑस्ट्रेलिया ने 13 मार्च से कोई मुकाबला नहीं खेला है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज सीरीज रद्द कर दी गई थी। इंग्लैंड में टीम को तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेलने हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की 21 सदस्यीय टीम शुक्रवार को अपनी ही दो टीमें बनाकर 50 ओवर का मैच खेलेगी और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले चार टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement