Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के हाथों दूसरे वनडे में मिली हार से निराश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच

भारत के हाथों दूसरे वनडे में मिली हार से निराश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों के मिली 36 रनों से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अपनी निराशा जाहिर की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 17, 2020 23:44 IST
India vs Australia, Aaron Finch, Ind vs Aus 2nd ODI, India, steve smith, virat kohli, KL rahul, shik
Image Source : AP Aaron Finch

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को 36 रन से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अपनी निराशा जाहिर की है। फिंच का मानना है कि यह एक शानदार मैदान था जहां पूरे 50 ओवर की बल्लेबाजी की जा सकती थी लेकिन भारत एक विश्वस्तरीय टीम है और उसके साथ मुकाबला हमेशा टक्कर की होती है।

राजकोट वनडे में मिली हार के बाद फिंच ने कहा, ''राजकोट की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी लेकिन लक्ष्य का पीछे करते हुए जब आप अहम मौके पर अपना विकेट गंवा देते हैं तो मैच आपके हाथ निकलने लगती है। विकेट गिरने के बाद आस्किंग रेट भी बढ़ने लगता है तब और मुश्किलें और बढ़ जाती है और इस मुकाबले में हमारे साथ यही हुआ।''

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और टीम के लिए स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम के चोटी के गेंदबाज कुछ खास असर नहीं दिखा पाए।

टीम की गेंदाबजी को लेकर फिंच ने कहा, ''बल्लेबाजी के लिए मुफीद राजकोट की पिच पर एडम जम्पा ने एक बार फिर से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बाकी के गेंदबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला जिसकी वजह से मेजबान टीम ने 341 रन बनाने में कामयाब हो पाई।''

इसके अलावा टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने की भी फिंच ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''स्मिथ ने जिस तरह से शुरुआत की वह शानदार था लेकिन वह वैसा अंत नहीं कर पाए, वहीं लाबुशाने ने भी शानदार प्रयास किया। इन दोनों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए हम कह सकते हैं कि टीम के लिए यह शानदार है।'' 

आपको बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए मेजबान भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी कर सीरीज में अब बराबरी कर ली है। 

सीरीज का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement