Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs WI, World Cup 2019 Highlights: स्टार्क (5/46) की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज ने बनाए 273/9, ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीता मुकाबला

AUS vs WI, World Cup 2019 Highlights: स्टार्क (5/46) की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज ने बनाए 273/9, ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 06, 2019 23:35 IST
AUS vs WI, World Cup 2019 Highlights: स्टार्क (5/46)  की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज ने बनाए 273/9,
Image Source : GETTY IMAGES AUS vs WI, World Cup 2019 Highlights: स्टार्क (5/46)  की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज ने बनाए 273/9, ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए। शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। 

इससे पहले, टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली विंडीज ने शुरुआत में लगातार विकेट ले आस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था, लेकिन नाथन कल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने आस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर दिया। स्मिथ ने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे। नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए। एलेक्स कैरी ने 45 रनों का योगदान दिया। 

कार्लोस ब्रैथवेट ने तीन विकेट लिए। ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके। कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट स्कोर अपडेट हाइलाइट्स 

AUS 288/7 (49.0)

WI 273/9 (50.0)

11:01 PM ओवर की आखिरी चार गेंदों पर नर्स ने जड़ दिए लगातार चार चौके, लेकिन विंडीज को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत।

10:59 PM स्टॉयनिस ने दिया मात्र 1 रन। आखिरी ओवर में विंडीज को 32 रन की जरूरत। कुल्टर नाइल डालेंगे आखिरी ओवर।

10:56 PM स्टार्क का स्पेल हुए समाप्त, 10 ओवर में 46 रन देकर लिए 5 विकेट। स्टॉयनिस डालेंगे 49वां ओवर।

10:52 PM ओवर की तीसरी गेंद पर कॉट्रेल को बोल्ड कर स्टार्क ने पूरे किये पारी के 5 विकेट। यह वर्ल्ड कप 2019 का पहला और स्टार्क के करियर का 6ठां 5-विकेट हॉल है।

10:49 PM स्टार्क डालेंगे 48वां ओवर।

10:48 PM स्टॉयनिस ने 47वें ओवर से दिए मात्र तीन ही रन।

10:44 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने होल्डर को किया आउट, होल्डर 51 रन बनाकर हुए आउट।

10:41 PM स्टार्क ने तीसरी ही गेंद पर झटका ब्रैथवेट का विकेट, ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 7वीं सफलता।

10:37 PM कमिंस के ओवर से आए 8 रन। इसी के साथ विंडीज का स्कोर पहुंचा 250 के पार। क्रीज पर होल्डर 50 और ब्रैथवेट 16 रन बनाकर मौजूद। स्टार्क डालेंगे 46वां ओवर।

10:33 PM ब्रैथवेड ने सामने की तरफ चौका लगाकर किया कमिंस का स्वागात। ब्रैथवेट ने पिछले दो शॉट बहुत ही अच्छी टाइमिंग से खेले हैं।

10:33 PM नाइल के ओवर से आए 10 रन। कमिंस लेकर आए 44वां ओवर।

10:32 PM नाइल के ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर होल्डर ने पूरा किया अपना अर्धशतक वहीं अगली ही गेंद पर ब्रैथवेड ने जड़ दिया शानदार छक्का।

10:29 PM कमिंस का लाजवाब गेंदबाजी का विंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। कमिंस ने अभी तक 9 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।

10:24 PM कुल्टर नाइल की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन। कमिंस डालेंगे अपना 9वां ओवर।

10:19 PM जैम्पा के ओवर में होल्डर ने दो चौके लगाकर ओवर से बटोरे 9 रन। होल्डर अब 45 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। कुल्टर नाइल डालेंगे 42वां ओवर।

10:17 PM आखिरी 10 ओवर में विंडीज को 68 रन की जरूरत। जैम्पा डालेंगे 41वां ओवर।

10:16 PM कुल्टर नाइल के ओवर की पांचवी गेंद पर होल्डर ने जड़ा एक और चौका।

10:12 PM स्टार्क का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 7 रन। कुल्टर नाइल नेकर आए 40वां ओवर।

10:09 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा शानदार चौका।

10:05 PM जैम्पा के ओवर से आए 12 रन। इसी के साथ विंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंचा। स्टार्क डालेंगे अगला ओवर।

10:04 PM चौका! चौथी गेंद पर रसेल ने एक और धमाकेदार शॉट खेला और बटोरे चार रन। अगर शॉट में थोड़ी सी भी और जान होती तो उन्हें 6 रन भी मिल सकते थे।

10:03 PM छक्का! रसेल ने 103 मीटर लंबा छक्का मारकर खोला अपना खाता। इंग्लैंड में आएगा रसेल का तूफान।

10:01 PM स्टार्क के ओवर से भी आए 7 रन। पिछले दो ओवर में रसेल ने एक भी गेंद नहीं खेली है। जैम्पा डालेंगे अगला ओवर।

09:59 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर ने लगाया शानदार छक्का। कुछ इसी तरह के शॉट्स की जरूरत है विंडीज को।

09:58 PM जैम्पा के ओवर से आया मात्र एक रन। स्टार्क आए अटैक पर।

09:52 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने होप को बनाया अपना दूसरा शिकार, वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन। रसेल आए बल्लेबाजी करने।

09:46 PM मैक्सवेल के ओवर से आए 10 रन। पैट कमिंस डालेंगे अपना 8वां ओवर।

09:45 PM होल्डर ने मैक्सवेल की पहली दो गेंदों पर जड़ दिए लगातार दो चौके।

09:43 PM कमिंस के ओवर से आए 5 रन, मैक्सवेल डालेंगे 34वां ओवर।

09:37 PM 32वें ओवर से मैक्वेल ने दिए 6 रन। मैक्सवेल ने इस पारी में अच्छी गेंदबाजी की है। अभी तक उन्होंने 5 ओवर डालें हैं जिसमें उन्होंने 25 ही रन दिए हैं।

09:33 PM 31वें ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर होप 56 और होल्डर 12 रन बनाकर मौजूद।

09:31 PM 31वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस की दूसरी ही गेंद पर होल्डर ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका।

09:29 PM मैक्सवेल का मेडन ओवर समाप्त।

09:28 PM ओवर की पांचवी गेंद पर मैक्सवेल ने किया होल्डर को एलबीडब्लू आउट, लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचाया। इस इनिंग में डीआरएस ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जान बचाई है।

09:18 PM रन चुराने के चक्कर में शिमरॉन हेटमायर हुए रन आउट। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को चौथा झटका लग गया है।

09:11 PM चौका! 27वें ओवर में लगातार 2 चौके। कुल्टर-नाईल का महंगा ओवर। इस बीच शे होप ने अर्धशतक जड़ दिया है। 

09:11 PM जैम्पा की आखिरी गेंद पर चौके के साथ 26 ओवर का खेल समाप्त। शे होप 39 और शिमरॉन हेटमायर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:09 PM नॉथन कुल्टर-नाईल का 5वां ओवर समाप्त। 25वें ओवर में दिए 7 रन।

09:05 PM जैम्पा का महंगा ओवर। 24वें ओवर में दिए 10 रन। कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन।

09:02 PM 23वें ओवर में स्टॉर्क की शानदार गेंदबाजी और आए सिर्फ 5 रन।

08:58 PM जैम्पा ने अपने चौथे ओवर में दिए सिर्फ 3 रन।

08:54 PM गेंदबाजी में बदलाव। स्टॉर्क के 5वें ओवर से आए 6 रन। 

08:48 PM पूरन के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर आए हैं। हेटमायर के खाता खोलने के साथ ही वेस्टइंडीज ने 100 रन पूरे कर लिए हैं।

08:44 PM 20वें ओवर की पहली गेंद लेकर आए एडम जैम्पा और पूरन 40 रन पर फिंच को कैच दे बैठे। कंगारू टीम को मिली तीसरी सफलता।

08:40 PM शेय होप का झन्नाटेदार शाट और मिला चौका। इसके साथ 18 ओवर का खेल समाप्त।

08:35 PM स्टॉयनिस की दूसरी गेंद पर पूरन ने जड़ा छक्का। 17वें ओवर में स्टॉयनिस ने दिए 8 रन। 

08:31 PM एडम जैम्पा ने दिए महज 2 रन। 16 ओवर का खेल समाप्त।

08:28 PM कुल्टर नाइल ने भी 15वें ओवर से दिए 3 रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का।

08:25 PM मैक्सवेल का एक और अच्छा ओवर दिए मात्र 3 रन।

08:22 PM  कमिंस के ओवर से आए चार रन। अगला ओवर डालेंगे मैक्सवेल।

08:17 PM मैक्सवेल के ओवर से आए 10 रन। कुल्टर नाइल डालेंगे 13वां ओवर।

08:16 PM गेंदबाजी में बदलाव, मैक्सवेल आए अटैक पर और दूसरी ही गेंद पर पूरन ने बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ा एक और चौका।

08:13 PM पैटकमिंस ने 11वें ओवर से दिए 4 रन। क्रीज पर पूरन 19 और होप 7 रन बनाकर मौजूद।

08:07 PM 10वें ओवर से आए 4 रन। कमिंस डालेंगे अगला ओवर।

08:03 PM कमिंस ने डाला एक और मेडन ओवर। कमिंस ने इस पारी में अभी तक 4 ओवर डालें है जिसमें तीन ओवर मेडन है।

07:58 PM ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर पूरन ने खोले अपने हाथ और जड़ दिए लगातार दो चौके। पूरन 4 चौकों के साथ 18 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ वेस्टइंडीज का स्कोर 50 तक पहुंचा।

07:56 PM गेंदबाजी में बदालाव, कुल्टर नाइल डालेंगे अगला ओवर।

07:55 PM स्टार्क के ओवर से आए 10 रन, क्रीज पर पूरन 10 और होप 2 रन बनाकर मौजूद।

07:53 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन ने इस बार मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। स्टार्क को काफी पॉजिटीव तरीके से खेल रहे हैं पूरन।

07:52 PM स्टार्क लेकर आए पारी का 7वां ओवर और पूरन ने कवर की दिशा में चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

07:51 PM कमिंस ने डाला एक और मेडन ओवर।

07:47 PM स्टार्क का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 4 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए निकोलस पूरन।

07:46 PM पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर स्टार्क ने गेल को किया आउट, इस बार रिव्यू भी गेल को नहीं बचा सका। गेल 21 रन बनाकर एलबीडब्लू आउट हुए।

07:39 PM चौका! आखिरी गेंद पर गेल ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा एक और चौका। इस ओवर से आए 15 रन। गेल 19 और होप 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

07:38 PM ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर गेल ने लगाए लगातार दो चौके, गेल सोच रहे हैं इससे पहले अंपायर आउट दे मैं रन बनाना शुरु कर देता हूं।

07:35 PM इस ओवर में दो बार गेल को अंपायर ने आउट दिया और गेल ने दोनों बार रिव्यू लिया और बचे। तीसरे ओवर से आए 4 रन। कमिंस डालेंगे चौथा ओवर।

07:31 PM चौका! ओवर की चौथी बाउंसर गेंद पर गेल को मिला भाग्य का सहारा विकेट कीपर के ऊपर से मिले चार रन।

07:28 PM कमिंस ने डाला विकेट मेडन ओवर। स्टार्क डालेंगे अपना दूसरा ओवर।

07:26 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने लुइस को बनाया अपना पहला शिकार। 1 रन बनाकर स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए लुइस।

07:23 PM पारी का दूसरा ओवर डालेंगे पैट कमिंस।

07:22 PM पहले ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर गेल के साथ एविन लुइस मौजूद।

07:19 PM ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी। स्टार्क करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

06:47 PM ब्रैथवेट ने इस ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 288 रन पर ऑल आउट किया। ब्रैथवेट ने लिए सबसे अधिक 3 विकेट।

06:43 PM थॉमस की कसी हुई गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र 5 ही रन। ब्रैथवेट डालेंगे 49वां ओवर।

06:40 PM ब्रैथवेट का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 9 रन। थॉमस डालेंगे अगला ओवर।

06:37 PM अगली दो गेंदों पर कुल्टर नाइल ने जड़ दिए दो चौके। अब वो अपने पहले शतक से 12 रन दूर है।

06:35 PM 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रैथवेट ने कमिंस को किया आउट। कॉट्रेल ने पकड़ी एक और लाजवाब कैच।

06:33 PM कॉट्रेल ने दिए 16 रन। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छा ओवर रहा। ऑस्ट्रेलिया अब यहां से 300 रन की ओर देख रहा होगा।

06:30 PM छक्कों की बरसात करते हुए कुल्टर नाइल, ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर कुल्टर नाइल ने जड़ दिए लगातार दो छक्के। अब वो 79 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:27 PM थॉमस का स्फल ओवर समाप्त, इस ओवर से दिए 7 रन। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंचा। कॉट्रेल डालेंगे अगला ओवर।

06:25 PM ओवर की अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने गए स्मिथ फाइन लेग की दिशा में कैच आउट हुए, कॉट्रेल ने पकड़ा लाजवाब कैच। स्मिथ ने बनाए 73 रन।

06:22 PM नर्स का भी महंगा ओवर दिए 12 रन। अगला ओवर ओशेन शॉमस लेकर आए और स्मिथ ने चौके से किया उनका स्वागत।

06:18 PM चौका! ओवर की पहली ही गेंद पर फाइन लेग की दिशा में कुल्टर नाइल ने जड़ दिया एक और चौका।

06:18 PM ब्रैथवेट का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 15 रन। नर्स डालेंगे अगला ओवर।

06:16 PM ओवर की चौथी गेंद पर कुल्टर नाइल ने दो रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक और अगली ही गेंद पर उन्होंने डाउन द ग्राउंड जड़ दिया छक्का।

06:15 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन पर सीमा रेखा के पार गई। स्मिथ की पारी का यह छठा चौका है।

06:14 PM नर्स ने डाला 42वां ओवर और इस बार भी दिए मात्र चार ही रन। ब्रेथवेट डालेंगे अगला ओवर।

06:11 PM ब्रैथवेट के ओवर से आए 8 रन। इस ओवर में कुल्टर नाइन ने दूसरी ही गेंद पर मिड विकेट की दिशा में एक और चौका जड़ा था। स्मिथ अब 60 और कुल्टर नाइल 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

06:08 PM नर्स के ओवर से आए 6 रन। ब्रैथवेट डालेंगे 41वां ओवर।

06:05 PM गेंदबाजी में बदलाव, एशले नर्स आए अटैक पर।

06:04 PM रसेल के ओवर से आए 7 रन। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्करो 200 के पार पहुंचा। क्रीज पर स्मिथ 56 और कुल्टर नाइल 38 रन बनाकर मौजूद।

06:02 PM छक्का! 39वां ओवर लेकर आए रसेल की तीसरी गेंद पर कुल्टरनाइल ने जड़ दिया शानदार छक्का। कुल्टरनाइल अब 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:00 PM 38 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 195 रन।

05:54 PM 37 ओवर बाद कंगारू टीम का स्कोर 6 विकेट पर 189 रन। रसेल के 7वें ओवर से आए 8 रन।

05:49 PM कॉट्रेल की चौथी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 36वें ओवर से आए 6 रन।

05:48 PM 35वें ओवर से आए कुल 9 रन। इसी के साथ कंगारू टीम का स्कोर 6 विकेट पर 176 रन हो गया है।

05:40 PM थॉमस का 8वां ओवर महंगा साबित हुआ जिसमें कुल्टर-नाइल ने 2 चौके जड़े। 

05:36 PM आंद्रे रसेल का 5वां ओवर समाप्त जिससे आए महज 4 रन।

05:34 PM 32वें ओवर में आया सिर्फ 1 रन। छठा विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम एक बार फिर दवाब में आ गई है।

05:30 PM कैरी के आउट होने के बाद नॉथन कुल्ट-नाइल मैदान में आए हैं। 31 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 148 रन।

05:25 PM रसेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई छठी सफलता। कैरी 45 रन बनाकर हुए आउट।

05:20 PM नर्स का सफल ओवर समाप्त। इस ओवर से आए सिर्फ 3 रन। 

05:17 PM 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 143 रन। स्मिथ 40 और कैरी 44 रन पर खेल रहे हैं।

05:13 PM कैरी और स्मिथ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं। 28वें ओवर से आए कुल 8 रन। 

05:08 PM कैरी ने जड़ा चौका। आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही कंगारू बल्लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी पूरी की।

05:05 PM 26 ओवर का खेल खत्म। कॉट्रेल के इस ओवर से आए महज 3 रन। 

05:00 PM होल्डर ने अपने छठे ओवर में दिए 9 रन। 25 ओवर बाद कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट पर 119 रन।

04:58 PM चौका! 25वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर की स्टीव स्मिथ ने चौके से किया स्वागत। अब बस चौकों में डील करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज।

04:56 PM ओवर की आखिरी गेंद पर कैरी ने कवर की दिशा में जड़ा एक और चौका। कैरी अब 25 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं। इस ओवर से आए 14 रन।

04:54 PM चौके की बरसात करते हुए कैरी, 24वां ओवर लेकर आए कॉट्रेल की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए। पिछले दो ओवर में कैरी चार चौके लगा चुके हैं।

04:52 PM 23वें ओवर से आए 10 रन।

04:51 PM ओवर की पांचवी गेंद पर कैरी ने लगाया एक और चौका, लॉन्ग ऑफ की दिशा में बटोरे इस बार चार रन।

04:50 PM 23वां ओवर लेकर आए थॉमस की तीसरी गेंद पर एलेक्स कैरी ने थर्ड मैन की दिशा में लगाया चौका। ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी देर के बाद यह चौका आया है।

04:48 PM होल्डर ने 22वां ओवर डाला मेडन। स्मिथ 46 गेंदों पर 24 रन बनाकर मौजूद।

04:44 PM 21वें ओवर से थॉमस ने दिए मात्र 3 रन।

04:40 PM होल्डर के ओवर से भी आया एक रन। 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 83/5, एक छोर पर स्मिथ 23 रन बनाकर खड़े हुए हैं।

04:37 PM थॉमस ने वाइड के रूप में दिए मात्र दो रन। 20वां ओवर डालेंगे होल्डर।

04:32 PM 18वें ओवर से ब्रैथवेट ने दिया मात्र एक ही रन। थॉमस डालेंगे अगला ओवर।

04:24 PM 16वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डर ने स्टॉयनिस को बनाया अपना शिकार। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन। 

04:22 चौके साथ ब्रैथवेट का ओवर समाप्त।

04:18 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन। 

04:12 ब्रैथवेट का शानदार ओवर जिससे आए 4 रन। इसके साथ ही 14 ओवर का खेल खत्म हो गया है।

04:06 गेंदबाजी में बड़ा बदलाव। कप्तान जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए हैं। लेकिन स्टोइनिस ने उनको लगातार 2 चौके जड़ दिए हैं। 

04:04 चौके के साथ 12वां ओवर समाप्त। ब्रैथवेट ने अपने दूसरे ओवर में दिए 6 रन। 

03:59 रसेल की ओवर में शानदार वापसी। इस ओवर से आए कुल 6 रन। 11 ओवर बाद कंगारू टीम का स्कोर 4 विकेट पर 54 रन।

03:55 चौका! स्मिथ ने चौके के साथ रसेल के तीसरे ओवर का स्वागत किया है।  

03:52 चौका! स्टोइनिस ने स्ट्रेट की तरफ कॉर्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर जड़ा शानदार चौका। चौके के साथ ब्रेथवेट का पहला ओवर खत्म। इस ओवर से आए कुल 8 रन।

03:47 PM 9 ओवर का खेल  खत्म। रसेल के दूसरे ओवर से आए सिर्फ 2 रन। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 40 रन।

03:44 PM कॉट्रेल के शानदार ओवर की समाप्ति। इस ओवर से आए सिर्फ 2 और एक सफलता लगी हाथ।

03:40 PM कॉट्रेल ने कंगारू टीम को चौथा झटका दे दिया है। मैक्सवेल छोटी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट के पीछे 0 रन पर कैच आउट हो गए हैं।

03:37 PM 7वें ओवर की आखिरी गेंद और रसेल ने वेस्टइंडीज को ख्वाजा के रूप में बड़ी सफलता दिला दी है। ख्वाजा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साई होप ने विकेट के पीछे पकड़ा ख्वाजा का शानदार कैच।

03:34 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए आंद्रे रसेल।

03:32 PM कॉट्रेल की शानदार गेंदबाजी, छठे ओवर से दिया मात्र एक ही रन।

03:28 PM थॉमस लेकर आए पारी का पांचवा ओवर और आखिरी गेंद पर ख्वाजा ने फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। थॉमस के ओवर से आए 6 रन, क्रीज पर ख्वाजा के साथ फिंच मौजूद। कॉट्रेल डालेंगे अगला ओवर।

03:24 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर कॉट्रेल ने वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, प्वॉइंट की दिशा में हेटमार ने पकड़ा अच्छा कैच। वॉर्नर ने बनाए 3 रन।

03:18 PM थॉमस का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 7 रन। कॉट्रेल डालेंगे चौथा ओवर।

03:16 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए ख्वाजा ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाकर खोला अपना खाता।

03:10 PM कॉट्रेल ने दूसरे ओवर से दिए 5 रन। थॉमस डालेंगे अगला ओवर।

03:05 PM पहले ओवर से थॉमस ने दिए 10 रन। वॉर्नर और फिंच 2-2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। शेलडन कॉट्रेल डालेंगे दूसरा ओवर।

03:01 PM ओशेन थॉमस ने वाइड के साथ की गेंदबाजी की शुरुआत और बाय के रूप में दिए 4 ओवर रन। बिना गेंद डाले ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए 5 रन।

02:59 PM वेस्टइंडीज की टीम के साथ मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर।

02:30pm वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, अब ऑस्ट्रेलिया को सपाट पिच पर खड़ा करना होगा बड़ा स्कोर।

ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग 11- एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

वेस्ट इंडीज प्लेयिंग 11- क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटेल, ओशेन थॉमस।

02:00pm टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार है- 

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ नाथन लियोन।

वेस्ट इंडीज- क्रिस गेल, शाई होप (w), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटेल, ओसाने थॉमस, एविन लुईस, फैबियन एलन, केमर रोच, शैनन गेब्रियल।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement