सीरीज हारने के कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे मैच में अपने दो बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। पहले वनडे में बुरी तरह से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में शॉन मार्श और एडम जम्पा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। कप्तान एरन फिंच ने मार्श को शामिल कर टॉप ऑर्डर को मजबूती देने की कोशिश की है। पहले वनडे में देखा गया था कि ऑस्ट्रेलिया टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी और टीम का टॉप ऑर्डर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को बिलकुल भी सामना नहीं कर पाया था।
ऐसे में कप्तान एरन फिंच ने मार्श को जगह देकर टॉप ऑर्डर में अनुभव बल्लेबाज को शामिल किया है। इसके अलावा फिंच ने जम्पा के रूप में एक स्पिन गेंदबाज को भी खिलाया है। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में दो बदलाव किए हैँ।
दूसरे वनडे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे में भी बल्लेबाजी ही की थी और टीम 160 के अंदर ही बुक हो गई थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करे और मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करे।
आपको बता दें कि अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से ये मैच हारकर सीरीज हार जाता है तो साल 2009 के बाद ये पहला मौका होगा जब उसे दक्षिण अफ्रीका से अपने ही घर पर कोई वनडे सीरीज हारनी पड़ेगी। इससे पहले साल 2009 में जोहान बोथा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर सीरीज हराई थी।