ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोई मैच खेला जा रहा हो और उसमें विवाद ना हो। ऐसा तो बहुत ही कम देखने को मिलता है। बॉल टेंपरिंग कांड के बाद दोनों देश पहली बार आमने-सामने थे और दोनों के बीच पर्थ में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जा रहा था। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने जिस तरह का कैच पकड़ा उससे विवाद हो गया और ये बहस छिड़ गई कि क्या मैक्सवेल आउट थे या नहीं।
Highlights
- ग्लेन मैक्सवेल के विवादित कैच ने छेड़ी बहस
- पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 152 पर सिमटा
- ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन लगातार जारी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने मिड ऑन में हवा में शॉट खेला। इस दौरान हेनरिक क्लासेन ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच तो पकड़ा लेकिन ये साफ नहीं था कि गेंद सीधा उनके हाथों में गई है या फिर उनके हाथों में जाने से पहले टप्पा खा चुकी है।
मैदानी अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दे दिया था लेकिन उन्होंने थर्ड अंपायर की तरफ भी इशारा किया। इस दौरान थर्ड अंपायर ने भी अलग-अलग एंगल से कैच को देखना शुरू किया लेकिन थर्ड अंपायर भी पूरी तरह से कैच की जांच नहीं कर पाए और इस कारण उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले पर मुहर लगा दी।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल खासा नाराज नजर आए और वो पवेलियन लौटते वक्त गुस्से में दिख रहे थे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और टीम पहले वनडे में 38.1 ओवरों में सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई।