आज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया और दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जा रहा है। दुनिया को हिलाने वाले बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं और इसके अलावा उव विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा है। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर और घरेलू दर्शकों के सामन शानदार प्रदर्शन करेगा। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज खासकर डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़कर रख दी।
Highlights
- डेल स्टेन ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
- 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर भेजा बैकफुट पर
- 2 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं डेल स्टेन
डेल स्टेन ने अपने एक ही ओवर की तीन तीन गेंदों पर 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। डेल स्टेन ने पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले ट्रेविस हेड (1) को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया और इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर डार्सी शॉर्ट (0) को फैफ डू प्लेसी के हाथों लपकवा दिया।
डे स्टेन के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अब तक नौसीखिया नजर आ रहे हैं और उनकी गेंदों को खेलने में बुरी तरह संघर्ष करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि डेल स्टेन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी रास आता है। स्टेन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 वनडे मैचों में 44 विकेट झटके हैं। साथ ही डेल स्टेन साल 2016 यानी 2 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई मैच खेल रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की हालत बेहद खराब नजर आ रही थी और टीम ने अपने कप्तान एरन फिंच समेत कुल 3 विकेट महज 7 ओवरों में ही खो दिए हैं। फिंच को लुंगी एनगिडी ने अपना शिकार बनाया। हालांकि फिंच ने अगर रिव्यू लेने का फैसला किया होता तो वो नॉट आउट हो जाते। लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और टीम मझधार में फंस गई।