ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और कंगारुओं को महज 152 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 38.1 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन 9वें नंबर के बल्लेबाज नाथन कूल्टर नाइल (34) ने बनाए। इसके अलावा ऐलेक्स कैरे ने (33) रनों की पारी खेली।
Highlights
- ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 152 रनों पर सिमटी
- दक्षिण अफ्रीका ने किया हाल बेहाल
- ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडायल फेलुकुवायो ने सबसे ज्यादा (3), डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट हासिल किए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही और टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 8 रन पर खो दिए। इस दौरान टीम ने ट्रेविस हेड (1), डार्सी शॉर्ट (0) और एरन फिंच (5) के विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम ने 100 रन के अंदर ही 7 विकेट खो दिए। 9वें नंबर पर आकर कूल्टर नाइल ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम के स्कोर को किसी तरह 100 और फिर 150 के पार पहुंचा दिया। हालांकि नाइल भी (34) रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 152 रनों पर सिमट गई।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के नाम इस मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 38.1 ओवर में सिमट गई जो कि घर पर खेलते हुए दूसरे सबसे कम ओवरों में ऑल आउट होने का रिकॉर्ड है। इससे पहले टीम साल 2013 में ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ कंगारू टीम 26.4 ओवरों में सिमट गई थी।