Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2019 हाइलाइट्स: डेविड वॉर्नर के शतक के बाद स्टार्क(43/2)-कमिंस(33/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से दी मात

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2019 हाइलाइट्स: डेविड वॉर्नर के शतक के बाद स्टार्क(43/2)-कमिंस(33/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से दी मात

क्रिकेट स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर क्रिकेट लाइव स्कोर, ऑस्ट्रेलिया स्कोर बनाम पाकिस्तान स्कोर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 12, 2019 22:42 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर क्रिकेट लाइव स्कोर, ऑस्ट्रेलिया स्कोर ब
Image Source : GETTY IMAGES लाइव क्रिकेट स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर क्रिकेट लाइव स्कोर, ऑस्ट्रेलिया स्कोर बनाम पाकिस्तान स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिय। वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए डेविड व\र्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए। वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान हाइलाइट्स

AUS 307-all out (49.0) *

PAK 266-all out (45.4)

10:32 PM 46वां ओवर लेकर आए केन रिचर्डसन की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने सरफराज को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 41 रन से जिताया मुकाबला।

10:25 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार स्टार्क ने आमिर को किया बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को मिली नौंवी सफलता।

10:22 PM 45वां ओवर लेकर आए स्टार्क ने दूसरी गेंद पर वहाब को 45 के निजी स्कोर पर किया आउट। मोहम्मद आमिर आए बल्लेबाजी करने।

10:17 PM केन रिचर्डसन के ओवर से आए 6 रन। पाकिस्तान को अब 36 गेंदों पर 45 रन की जरूरत।

10:10 PM 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को अटैक पर लगाया है। सरफराज और रियाज के बीच 50 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है और पाकिस्तान को जीत के लिए अभी 47 गेंदों में 54 रन चाहिए। 

10:05 PM छक्का! बहाव रियाज ने कुल्टर नाइल को जड़ा 84 मीटर लंबा छक्का। पाकिस्तान अभी मैच से बाहर नहीं हुआ है। 50 गेंदों में 56 रन चाहिए। 

10:01 PM छक्का! वहाब रियाज ने ग्लेन मैक्सवेल को पहले चौका और इस बार जड़ा एक लंबा छक्का। 

9:54 PM छक्का! 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर वहाब रियाज ने कुल्टर नाइल को जड़ा शानदार चौका। डीप मिड विकेट पर जड़ा चौका। 

9:45 PM चौका! इस बार वहाब रियाज के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्टार्क को चौका जड़ा। 

9:32 PM आउट! 200 के स्कोर पर पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा, हसन अली 15 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट। केन रिचर्डसन की बाउंसर पर ख्वाजा को कैच दे बैठे अली। 

9:31 PM चौका! हसन अली एक प्रॉपर बैट्समैन की तरह खेल रहे हैं। इस बार केन रिरचर्डसन को लगातार दो चौके जड़े। 14 गेंदों में 32 रन पर पहुंच गए हैं। 

9:25 PM छक्का! हसन अली के बल्ले से निकला तीसरा छक्का। इस बार मैक्सवेल को लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाया। 

9:22 PM छक्का! एक के बाद एक हसन अली के बल्ले से निकला लगातार दूसरा छक्का। 

9:22 PM छक्का! हसन अली के बल्ले से निकला छक्का। केन रिचर्डसन को डीप स्क्वायर लेग पर जड़ा छक्का।

9:15 PM 30वां ओवर लेकर आए केन रिचर्डसन ने आखिरी गेंद पर आसिफ अली को 5 के निजी स्कोर पर आउट किया। हसन अली बल्लेबाजी करने आए, मैक्सवेल डालेंगे 31वां ओवर।

9:10 PM फिंच के ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर सरफराज 11 और आसिफ अली 4 रन बनाकर मौजूद।

9:09 PM फिंच लेकर आए 29वां ओवर।

9:07 PM कमिंस का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र तीन रन।

9:06 PM एरॉन फिंच द्वारा हफीज को आउट करने के बाद पैट कमिंस ने शोएब मलिका को किया आउट। पाकिस्तान अब बैकफुट पर है।

8:58 PM कप्तान एरॉन फिंच आए पारी का 27वां ओवर लेकर आए दूसरी ओर कप्तान सरफराज ने चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

8:58 PM कमिंस का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र तीन रन।

8:53 PM 26वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस ने पहले ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई तीसरी सफलता, कप्तान सरफराज आए बल्लेबाजी करने।

8:48 PM 24वें ओवर से आए 2 रन।

8:44 PM कुल्टर नाइल ने 23वें ओवर से दिए पांच रन, कप्तान एरॉन फिंच ने कमिंस को गेंदबाजी के लिए बुलाया।

8:40 PM 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/2, विकेट की तलाश में ऑस्ट्रेलिया।

8:30 PM स्टार्क के ओवर से आए 3 रन। 30 ओवर में पाकिस्तान को 198 रन की जरूरत।

8:24 PM रिचर्डसन के ओवर से आए 10 रन, क्रीज पर इमाम 38 और बाबर 33 रन बनाकर मौजूद। गेंदबाजी में बदलाव, मिशेल स्टार्क अटैक पर वापस आए।

8:23 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर कट शॉट लगाकर इमाम उल हक ने बटोरे चार रन।

8:20 PM केन रिचर्डसन डालेंगे अगला ओवर।

8:16 PM  18वें ओवर से मैक्सवेल ने दिए 14 रन। पाकिस्तान पहुंचा 100 के करीब।

8:09 PM मैक्सवेल ने अपने तीसरे ओवर से दिए मात्र दो ही रन। केन रिचर्डसन आए अटैक पर।

8:06 PM कुल्टर नाइल के ओवर से आए 5 रन, मैक्सवेल डालेंगे अगला ओवर।

8:03 PM चौका! 14वां ओवर लेकर आए मैक्सवेल की आखिरी गेंद पर हफीज ने कदमों का इस्तेमाल कर लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया चौका। ओवर से आए 7 रन। कुल्टर नाइल डालेंगे अलगा ओवर।

8:00 PM 13वें ओवर में कुल्टर नाइल ने दिए दो रन।

7:56 PM 12वां ओवर लेकर आए मैक्सवेल ने दिए 4 रन। 

7:52 PM 11वां ओवर लेकर आए कुल्टर नाइल की पांचवी गेंद पर पुल शॉट लगाते हुए फाइल लेग की दिशा में आउट हुए बाबर आजम, बनाए 30 रन।

7:44 PM कुल्टर नाइल के ओवर से आए 6 रन।

7:40 PM केन रिचर्डसन के ओवर से आए 6 रन। अगला ओवर डालेंगे कुल्टरनाइल।

7:38 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर स्क्वायर ऑफ द विकेट बाबर आजम ने जड़ दिया एक और चौका।

7:37 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए केन रिचर्डसन।

7:36 PM कमिंस के ओवर से आए चार रन। क्रीज पर बाबर 16 और इमाम 17 रन बनाकर मौजूद।

7:34 PM कमिंस लेकर आए पारी का 7वां ओवर और बाबर ने उनकी दूसरी गेंद पर कवर की दिशा में जड़ा एक और चौका। पाकिस्तान का स्कोर 34 रन है और 32 रन चौकों से बने हैं।

7:32 PM चौका! आखिरी गेंद पर इमाम ने फाइन लेग की दिशा में लगाया चौका। इस ओवर से आए 12 रन।

7:30 PM ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर इमाम ने जड़े दो चौके। पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज बस चौकों में डील कर रहे हैं।

7:28 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर कवर की दिशा में बाबर ने लगाया लाजवाब शॉट और बटोरे चार रन। इस ओवर का यह दूसरा चौका है। स्टार्क डालेंगे अगला ओवर।

7:24 PM कमिंस लेकर आए पांचवा ओवर और बाबर ने चौके से किया उनका स्वागत। यह बाबर की पारी का दूसरा चौका है।

7:23 PM स्टार्क की अच्छी वापसी, अगली चार गेंदें करवाई डॉट। क्रीज पर इमाम 5 और बाबर 4 रन बनाकर मौजूद।

7:22 PM स्टार्क लेकर आए पारी का चौथा औवर और दूसरी ही गेंद पर इमाम उल हक ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

7:19 PM  चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर बाबर आजम ने खोले अपने हाथ और प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया पहला चौका।

7:15 PM तीसरा ओवर लेकर आए कमिंस ने पहली ही गेंद पर फखर जमन को शून्य पर किया आउट। बाबर आजम आए बल्लेबाजी करने।

7:13 PM स्टार्क ने मेडन ओवर के साथ की अपने स्पेल की शुरुआत। क्रीज पर फखर जमन के साथ इमाम उल हक मौजूद।

7:11 PM पैट कमिंस ने पहले ओवर से दिए दो रन। दूसरा ओवर डालेंगे मिशेल स्टार्क।

6:37 PM डेविड वॉर्नर (107) की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 308 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद आमिर (5/30) ने झटके 5 विकेट। आमिर का वनडे में पहला 5 विकेट हॉल है। 

6:33 PM आउट! 304 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, ऐलेक्स कैरी 20 रन बनाकर LBW आउट, मोहम्मद आमिर ने झटका चौथा विकेट। 

6:26 PM आउट! 302 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, पैट कमिंस 2 रन बनाकर आउट। हसन अली के खाते में पहला विकेट। 

6:21 PM आउट! 299 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, कुल्टर नाइल 2 रन बनाकर आउट। वहाब रियाज को मिला पहला विकेट।

6:18 PM चौका! हसन अली के 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऐलेक्स कैरी ने जड़ा चौका। 

6:13 PM आउट! 288 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शॉन मार्श 23 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का तीसरा शिकार बने। मोहम्मद आमिर की छोटी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मार्श लेकिन चूक गए और शोएब मलिक ने एक अच्छा कैच लपका।

6:09 PM चौका! ऐलेक्स कैरी ने 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन अली को लॉन्ग ऑफ पर चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286/5

6:02 PM आउट! 277 के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी, उस्मान ख्वाजा 18 रन बनाकर आउट। मोहम्मद आमिर ने 43वें ओवर की पहली ही गेंद पर झटका विकेट। मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे ख्वाजा लेकिन टाइमिंग सही नहीं कर पाए और रियाज ने लपका एक लो कैच। 

5:57 PM चौका! 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने हसन अली को फाइन लेग पर चौका जड़ा। 

5:55 PM चौका! 41वें ओवर का तीसरा चौका। इस बार शॉन मार्श ने रियाज की फुलटॉस गेंद पर बाउंड्री पार पहुंचा दिया।

5:54 PM चौका! उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकला एक और चौका। इस बार रियाज को थर्डमैन पर जड़ा चौका।

5:53 PM चौका! इस बार उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकला पहला चौका। लॉन्ग ऑन पर वहाब रियाज को जड़ा चौका। 

5:50 PM चौका! शॉन मार्श के बल्ले से निकला पहला चौका। लॉन्ग ऑफ पर शाहीन को जड़ा चौका। 

5:44 PM आउट! 242 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर 107 रन बनाकर आउट। शाहीन अफरीदी की गेंद पर गलत टाइमिंग के साथ शॉट खेल गए वॉर्नर और अपना विकेट गंवा दिया। वॉर्नर ने 111 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। 

5:37 PM कैच ड्रॉप! वहाब रियाज आए 36वां ओवर लेकर और पहली ही गेंद पर वॉर्नर गलत शॉट खेल गए और गेंद सीधे आसिफ अली के हाथों में गई लेकिन उन्होंने एक बार फिर से एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया। 

5:32 PM शतक! डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में जड़ा शानदार शतक, लगाए 11 चौके 1 छक्का। वॉर्नर का ये वनडे में 15वां शतक है। 

5:26 PM आउट! 223 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाकर बोल्ड, शाहीन अफरीदी ने झटका पहला विकेट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मैक्सवेल लेकिन पूरी तरह चकमा खा गए और शाहीन की गेंद विकेट उखाड़ते हुए चली गई। 

5:23 PM चौका!  गेंदबाजी के लिए आए हैं शाहीन अफरीदी और वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका। वॉर्नर 94 पर पहुंच गए हैं। 

5:21 PM  डेविड वॉर्नर 90 पर नाबाद खेल रहे हैं। ये उनका वनडे में इंग्लैंड में हाईएस्ट स्कोर है। 

5:20 PM  छक्का! हफीज के इस ओवर में मैक्सवेल ने जड़ी तीसरी बाउंड्री। 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का। 

5:19 PM  चौका! मैक्सवेल ने इस बार मिड विकेट के ऊपर से हफीज को चौका जड़ा।

5:17 PM  चौका! मैक्सवेल के बल्ले से निकला पहला चौका। हफीज को जड़ा एक शानदार चौका। 

5:11 PM  30वें ओवर में मोहम्मद हफीज ने केवल एक रन दिया।

5:07 PM  29वां ओवर लेकर आए हफीज ने चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को 10 रन पर किया आउट। अगले बल्लेबाज आए है ग्लेन मैक्सवेल।

5:01 PM नॉ बॉल! ओवर की पांचवी गेंद मलिक ने नॉ बॉल डाली और इस बार वॉर्नर ने फायदा उठाते हुए जड़ दिया 79 मीटर का छक्का।

5:00 PM ओवर की तीसरी फुलटॉस गेंद पर वॉर्नर ने कवर की दिशा में लगाया अपना 9वां चौका।

4:58 PM आमिर के ओवर से आए तीन रन, मलिक डालेंगे अगला ओवर।

4:55 PM आमिर लेकर आए पारी का 27वां ओवर।

4:54 PM मलिक के पहले ओवर से आए 4 रन। क्रीज पर वॉर्नर 64 और स्मिथ 8 रन बनाकर मौजूद।

4:51 PM गेंदबाजी में बदलाव, शोएब मलिक लेकर ाए अगला ओवर।

4:50 PM आमिर की लाजवाब गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन। आमिर अभी तक 6 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट लिया है।

4:44 PM चौका! ओवर की पांचव ीगेंद पर इस बार स्टीव स्मिथ ने खोले अपने हाथ और कवर की दिशा में जड़ दिया अपना पहला चौका। हसन अली के ओवर से आए 14 रन। आमिर डालेंगे अपना छठा ओवर।

4:41 PM 24वां ओवर लेकर आए हसन अली की पहली दो गेंदों पर वॉर्नर ने लगातार दो चौके लगाकर किया उनका स्वागत।

4:40 PM आमिर का सफल ओवर समाप्त, इस ओवर से उन्होंने दिए मात्र तीन ही रन।

4:35 PM आउट! 23वां ओवर लेकर आए आमिर ने पहली ही गेंद पर फिंच को बनाया अपना शिकार, फिंच 82 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

4:34 PM ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा चौका और इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। क्या गजब की वापसी की है इस खिलाड़ी ने।

4:31 PM नॉ बॉल! ओवर की तीसरी गेंद हसन अली ने नॉ बॉल डाली और फिंच इसका फायदा नहीं उठा सके और मिला मात्र एक रन।

4:29 PM हफीज का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 14 रन। हसन अली डालेंगे अगला ओवर।

4:27 PM छक्का! ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर फिंच ने जड़े लगातार दो छक्का। फिंच अब 78 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

4:25 PM हसन अली के ओवर से आए 5 रन। क्रीज पर फिंच 66 और वॉर्नर 43 रन बनाकर मौजूद। हफीज डालेंगे अगला ओवर।

4:22 PM हफीज की अच्छी वापसी इस बार दिए चार रन। हसन अली डालेंगे 20वां ओवर।

4:19 PM शाहीन अफरीदी के ओवर से आए 6 रन। हफीज डालेंगे अगला ओवर।

4:15 PM नॉ बॉल! वहाब लेकर आए पारी का 18वां ओवर और उन्होंने दूसरी गेंद नॉ बॉल डाली, लेकिन वॉर्नर इस गेंद का फायदा नहीं उठा पाए।

4:11 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार फिंच ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का। हफीज के ओवर से आए 15 रन।

4:09 PM गेंदबाजी में बदलाव, हफीज आए अटैक पर। पहली गेंद पर कप्तान ने विकेट के पीछे कैच छोड़ी तो अगली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर फिंच ने पूरा किया अपना 23वां अर्धशतक। इसी के साथ फिंच और वॉर्नर के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

4:07 PM 16वां ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी की आखिरी गेंद पर फिंच ने लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाया शानदार चौका। इस ओवर से आए मात्र चार ही रन।

4:03 PM वहाब के इस ओवर से आए 4 रन। क्रीज पर अब वॉर्नर 38 और फिंच 40 रन बनाकर मौजूद।

3:57 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर स्क्वायर ऑफ द विकेट वॉर्नर ने जड़ दिया अपनी पारी का पांचवा चौका। अफरीदी के ओवर से आए 7 रन।

3:55 PM शाहीन अफरीदी लेकर आए अपना चौथा ओवर।

3:53 PM 13वां ओवर लेकर आए वहाब रियाज की चौथी गेंद पर स्लिप में आसिफ अली ने फिंच का छोड़ा कैच और फिंच को मिले चार रन। अगली ही गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर फिच ने जले पर नमक भी छिड़का। ये कैच पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने वाला है।

3:50 PM शाहीन अफरीदी की अच्छी वापसी, ओवर से दिए 5 रन।

3:47 PM वहाब के ओवर से आए 4 रन। अगला ओवर डालेंगे शाहीन अफरीदी।

3:42 PM हसन अली के ओवर से आए 7 रन। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंचा। क्रीज पर वॉर्नर 27 और फिंच 22 रन बनाकर मौजूद। वहाब डालेंगे अपना दूसरा ओवर।

3:38 PM वहाब की शानदार शुरुआत ओवर से दिए मात्र दो ही रन। हसन अली डालेंगे 10वां ओवर।

3:36 PM गेंदबाजी में बदलाव, 9वां ओवर डालेंगे वहाब रियाज।

3:34 PM चौका! पांचवी गेंद पर इस बार वॉर्नर ने किया प्रहार और कवर की दिशा में लगा दिया चौका। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

3:33 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच ने खोले अपने हाथ और प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया अपना पहला चौका।

3:31 PM आमिर के ओवर से आए 8 रन। क्रीज पर वॉर्नर 18 और फिंच 16 रन बनाकर मौजूद। हसन अली डालेंगे अगला ओवर।

3:25 PM आमिर के ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। ये गेंद आमिर ने वॉर्नर के पैर पर डाली थी।

3:25 PM हसन अली ने एक रन देकर की अपने स्पेल की शुरुआत। आमिर डालेंगे अलगा ओवर।

3:22 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए हसन अली।

3:21 PM मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी, इस बार भी डाला मेडन ओवर। आमिर अभी तक 3 में से दो ओवर मेडन डाल चुके हैं।

3:17 PM ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार वॉर्नर ने खोले अपने हाथ और लेग साइड में जड़ दिया शानदार चौका। शाहीन अफरीदी का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 17 रन। अगला ओवर डालेंगे आमिर।

3:15 PM आमिर ने तीसरे ओवर से दिए तीन रन और चौथा ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी की पहली शॉट पिच गेंद पर एरॉन फिंच ने स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया छक्का।

3:06pm चौका! दुसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहीन अफरीदी की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने मारा शानदार चौका। 

3:05pm आमिर ने पहले ओवर में दिए सिर्फ एक रन। 

3:00pm ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर मैदान में उतरे, पकी की तरफ से मोहम्मद आमिर कर रहे हैं पहला ओवर।

02:30pm पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, हरी घास वाली पिच का गेंदबाज उठाना चाहेंगे फायदा।

पाकिस्तान प्लेयिंग 11- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर।

ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग 11- डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (c), शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।

01:40pm टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाटा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, जेसन बेहरेनडोर्फ, केन रिचर्डसन।

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम, हरीस सोहेल मोहम्मद हसनैन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement