32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चोट जहां चोट के बाद वापसी की है वहीं टॉप आर्डर में जीत रावल की जगह टॉम ब्लंडेल को टीम में रखा गया है।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बोल्ट नहीं खेल पाये थे जिसमें उनकी टीम को 296 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद बोल्ट ने अपनी फिटनेस पर काम किया क्योंकि वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1987 के बाद अपनी टीम के पहले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसके साथ ही पुष्टि की अमूमन मध्यक्रम में खेलने वाले ब्लंडेल को रावल की जगह टीम में लिया गया है और वह टॉम लैथम के साथ पारी का आगाज करेंगे।
विलियमसन ने कहा, ‘‘वह सकारात्मक सोच का खिलाड़ी और समझदार क्रिकेटर है। उसे केवल परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उसके लिये अपना नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण है। ’’
बता दें की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। जिसके बाद 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम वापसी करना चाहेगी।