ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अब वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कैप्टन ग्रेग चैपल को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसके बाद स्मिथ ने वॉर्नर के साथ साझेदारी निभाई लेकिन वॉर्नर भी 41 रन पर चलते बने। उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने पारी को आगे बढाया। ऐसे में लाबुशेन (63) के आउट होने के बाद स्मिथ 67 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
मैच के दौरान 51वें ओवर में स्मिथ ने जैसे ही एक रन लिया वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7,111 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए। इस कड़ी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रेग चैपल के 7,110 रनों को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह चैपल ने अपना रिकॉर्ड स्मिथ को तोड़ते हुए देखने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, "मुझे लगता है कि वह अगले तीन-चार साल के लिए शीर्ष पर रहेगा। वह अपने युग का उत्कृष्ट खिलाड़ी है, वह बहुत ही अच्छा खेल रहा है और उसने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो बहुत ही बेहतरीन है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह इस खेल के इतिहास के माध्यम से बल्लेबाजों के शीर्ष वर्ग में अपना करियर समाप्त करने वाले हैं।" गौरतलब है कि स्मिथ अभी आईसीसी की टॉप रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली शामिल हैं।
बता दें की ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने
168 टेस्ट मैचों में 13,378 रन बनाए। उनके बाद एलन बॉर्डर (156 टेस्ट मैचों में 11,174), स्टीव वॉ (168 में 10,927 रन), और माइकल क्लार्क (115 में 8,643 रन) हैं। जबकि कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन 200 टेस्ट मैचों में बनाने वाले सचिन तेदुलकर शीर्ष पर विराजमान हैं।