ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को मेहमान टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को 271 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 44.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने (60), ऐलेक्स हेल्स ने (57), जो रूट ने (46*), जोस बटलर ने (42), वोक्स ने (39*) रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने (4), जे रिचर्ड्सन ने (2) विकेट हासिल किए।
- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
- इंग्लैंड जीत के करीब, रूट-वोक्स टिके
- इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, मोईन अली आउट
- मोईन अली नये बल्लेबाज क्रीज पर
- इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, बटलर आउट
- इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार, रूट टिके
- जोस बटलर नये बल्लेबाज क्रीज पर
- ऑयन मॉर्गेन को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया
- इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की कोशिश की। इससे पहले दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरन फिंच ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। फिंच ने 114 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 106 रन बनाए।
फिंच के अलावा मिचेल मार्श ने 36, डेविड वॉर्नर ने 35 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, आदिल राशिद ने 2-2, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, मोईन अली ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया