Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2019 मैच 26 Highlights: मुशफिकुर (102*) पर भारी पड़ा वॉर्नर (166) का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2019 मैच 26 Highlights: मुशफिकुर (102*) पर भारी पड़ा वॉर्नर (166) का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के 26वें मैच में डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 20, 2019 23:44 IST
AUS v BAN
Image Source : GETTY IMAGES लाइव क्रिकेट स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर टुडे, ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। जबाव में बांग्लादेश काफी कोशिश के बाद 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। 

बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी सातवीं शतकीय पारी में 97 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्का मारा। महामुदुल्लाह ने 69 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के मारे। तमीम इकबाल ने 62 रनों की पारी खेली। 

इसके पहले, आस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 89 रन बनाए। 

फिंच ने 51 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से 32 रनों की तूफानी पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने तीन विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश हाइलाइट्स

AUS 381/5 (50.0)

BAN 333/8 (50.0)

11:25 PM आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को मुर्तजा के रुप में लगा 8वां झटका। बांग्लादेश 50 ओवर में 333 रन ही बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 48 रन से अपने नाम कर लिया।

11:23 PM ओवर की दूसरी गेंद पर मुर्तजा ने जड़ा चौका

11:22 PM आखिरी ओवर में जीत के लिए बांग्लादेश को चाहिए 56 रन।

11:20 PM  मुस्ताफिकुर का शानदार शतक। 95 गेंदों में पूरे किए 100 रन। 49 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 326 रन।

11:16 PM स्टॉयनिस के ओवर से आए 12 रन। मुस्ताफिकुर 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11:15 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर मुस्ताफिकुर को थर्डमैन की दिशा में मिला एक और चौका।

11:13 PM 48वां ओवर लेकर आए स्टॉयनिस की दूसरी ही गेंद पर मुस्ताफिकुर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा चौका और पहुंचे 90 के निजी स्कोर पर।

11:12 PM 47वें ओवर से स्टार्क ने दिए मात्र 6 रन।

11:06 PM कुल्टर नाइल ने बांग्लादेख को दिया दोहरा झटका, पहला महमूदउल्ला और फिर शब्बीर को आउट किया।

10:59 PM 45वें ओवर की पांचवी गेंद पर महमूदउल्ला ने जड़ा 98 मीटर लंबा छक्का। क्या गजब की बल्लेबाजी कर रहा है ये खिलाड़ी। 45वें ओवर से आए 11 रन, इसी के साथ बांग्लादेश ने पूरे किए 300 रन।

10:54 PM इस बीच महमदुल्लाह ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 44वें ओवर से 12 रन आए।

10:48 PM बांग्लादेश के लिए 43वां ओवर भी शानदार साबित हुआ। कमिंस के 9वें ओवर से आए 13 रन।

10:44 PM 42वें ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने लूटे 15 रन। महमदुल्लाह ने जैम्पा को जड़े 2 छक्के।

10:41 PM स्टोइनिस का छठा ओवर समाप्त। इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए।

10:38 PM जैम्पा का महंगा ओवर। 40वें ओवर में आए 11 रन।

10:33 PM स्टोइनिस ने 5वें ओवर में लुटाए 8 रन। रहीम 68 और महमदुल्लाह 24 रन पर खेल रहे हैं।

10:27 PM मिशेल स्टॉर्क के 8वें ओवर से आए 7 रन। 38 ओवर बाद बांग्लादेश 4 विकेट पर 226 रन।

10:24 PM पैट कमिंस का 8वां ओवर जिससे आए सिर्फ 3 रन।

10:20 PM 36 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 216 रन।

10:15 PM 35वें ओवर में मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 

10:10 PM जैम्पा के 7वें ओवर से आए 7 रन। रहीम अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

10:01 PM बांग्लादेश के हाथों से ये मैच फिसल रहा है। अब उन्हें 108 गेंदों पर 198 रन की जरूरत है। क्रीज पर मुश्फिकुर 39 के साथ महमदउल्लाह 4 रन बनाकर मौजूद हैं।

09:52 PM 30वां ओवर लेकर आए जैम्पा ने दूसरी ही गेंद पर लिटन दास को एलबीडब्लू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई चौथी सफलता। लिटन ने बनाए 20 रन।

09:25 PM पारी का 25वां ओवर लेकर आए स्टार्क ने पहली ही गेंद पर तमीम को 62 के निजी स्कोर पर किया आउट।

08:59 PM 19वां ओवर लेकर आए स्टॉयनिस ने पहली ही स्लोअर गेंद पर शाकिब को किया आउट, 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे शाकिब।

08:55 PM 18वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने लिया एक रन और इसी के साथ बांग्लादेश के पूरे हुए 100 रन।

08:32 PM 12वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शाकिब ने सामने की तरफ जड़े दो चौके। पहुंचे 28 के निजी स्कोर पर।

08:23 PM 10वें ओवर से आए 4 रन इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 50 के पार, क्रीज पर तमीम 23 और शाकिब 13 रन बनाकर मौजूद।

08:03 PM पारी का छठा ओवर लेकर आए मैक्सवेल का तमीम ने चौके से किया स्वागत।

07:58 चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश को लगा पहला झटका। सौम्य सरकार को फिंच ने किया रनआउट

07:52 तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। स्टॉर्क ने अपने दूसरे ओवर में लुटाए 10 रन।

07:48 पहले 2 ओवर में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं।

07:45 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्या सरकार मैदान पर उतर चुके हैं। 

07:12 PM आखिरी ओवर से आए 13 रन। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 382 रन का लक्ष्य।

07:04 PM महज एक ओवर खेलने के लिए मैदान पर वापस उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज।

06:38 PM बारिश की वजह से रुका खेल, 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 368/5

06:25 PM सरकार का सफल ओवर समाप्त, इस ओवर में मैक्सवेल रन आउट हुए तो ख्वाजा 89 रन बनाकर पव्लेयिन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 354/4

06:19 PM 46वां ओवर लेकर आए सरकार की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने जड़ा छक्का। मैक्सवेल अब 9 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

06:17 PM रुबेल ओवर के इस ओवर में मैक्सवेल और ख्वाजा ने उनकी खूब पिटाई की और जड़ दिए 25 रन। इस ओवर में दो चौके और दो छक्के आए।

06:14 PM 45वें ओवर की पहली गेंद रुबेल ने नॉ बॉल डाली और फ्री हिट का फायदा उठाते हुए मैक्सवेल ने जड़ दिया शानदार छक्का।

06:11 PM 45वें ओवर से आए 12 रन, आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने जड़ा शानदार चौक्का।

06:08 PM आउट! अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 166 के निजी स्कोर पर आउट हुए वॉर्नर। सैम्य सरकार को मिली दूसरी सफलता।

06:06 PM 45वें ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका। पहुंचे 166 के निजी स्कोर पर।

06:02 PM 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने लगाया चौका और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा।

05:57 PM 43वें ओवर की दूसरी फुलटॉस गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा अपनी पारी का 5वां छक्का और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने पूरे किए अपने 150 रन।

05:55 PM 42वें ओवर से मुस्ताफिजुर ने लुटाए 19 रन। वॉर्नर 143 और ख्वाजा 76 रन बनाकर मौजूद।

05:52 PM बैक टू बैक चौके लगाते हुए ख्वाजा, 42वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर की पहली दो गेंदों पर ख्वाजा ने थर्ड मैन पर लगाए दो चौके और इसी के साथ वॉर्नर और ख्वाजा के बीच 150 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

05:49 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब को वॉर्नर ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया लंबा छक्का। ओवर से आए 13 रन। वॉर्नर 143 और ख्वाजा 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

05:48 PM 41वें  ओवर की तीसरी गेंद पर स्विच डिट शॉट लगाकर बटोरे चार रन।

05:45 PM 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 250 रन। आखिरी 10 ओवर में उनकी नजरें 350+ के स्कोर पर होगी।

05:38 PM 40वें ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने सामने की तरफ जड़ा शानदार छक्का। पहुंचे 129 के निजी स्कोर पर।

05:36 PM 38वें ओवर से आए 12 रन। इसी ओवर में ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही ख्वाजा और वॉर्नर के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

05:17 PM 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया 8वां चौका और पहुंचे 107 के निजी स्कोर पर।

05:10 PM 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर वॉर्नर ने जड़ा इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक।

04:56 PM 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 150 के पार। वॉर्नर 77 और ख्वाजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

04:46 PM 25वें ओवर की पांचवी गेंद पर ख्वाजा ने खराब गेंद का फायदा उठाते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। 25वें ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर वॉर्नर 69 और ख्वाजा 10 रन बनाकर मौजूद।

04:32 PM 21वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए सौम्य सरकार ने पांचवी गेंद पर फिंच को किया आउट। 53 रन बनाकर फिंच लौटे पवेलियन, उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने आए।

04:29 PM वॉर्नर के बाद फिंच ने 47 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की आतिशी शुरुआत

04:11 PM 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने लिए दो रन और इसी के साथ फिंच और वॉर्नर के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

04:09 PM 16वें ओवर में फिंच ने एक छक्का और एक शानदार चौका लगाया, ओवर से ाए 12 रन। फिंच भी अब अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

04:07 PM वॉर्नर ने 55 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 86/0

04:02 PM 14वां ओवर महंगा साबित हुआ। शाकिब के इस तीसरे ओवर से आए 14 रन।

03:57 PM गेंदबाजी में बदलाव। रूबेल हुसैन ने अपने पहले ओवर में दिए 5 रन।

03:53 PM 12वें ओवर से  कंगारू बल्लेबाजों ने जुटाए 7 रन।

03:49 PM फिंच ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा चौका। मुर्तजा के छठे ओवर से आए 7 रन। वॉर्नर 28 और फिंच 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

03:44 PM शाकिब का पहला ओवर जिससे आए 6 रन। इसके साथ ही 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन।

03:41 PM मुर्तजा के 5वें ओवर से ओवर से आए सिर्फ 3 रन। 

03:34 PM 8वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने पुल शॉट लगाकर इस बार वॉर्नर ने मिड विकेट की दिशा में जड़ा 74 मीटर लंबा छक्का। आक्रामक रुख अपनाते हुए वॉर्नर।

03:30 PM पारी का 7वां ओवर डाल रहे मोर्तजा की तीसरी गेंद पर कवर के बगल से वॉर्नर ने लगाया शानदार चौका। वॉर्नर काफी दबाव महसूस कर रहे हैं जिस वजह से फिंच उन्हें समझा रहे हैं।

03:19 PM पांचवा ओवर लेकर आए मुर्तजा की पहली ही गेंद पर फिंच ने कवर के ऊपर से लगाया शानदार शॉट और बटोरे चार रन।

03:18 PM चौका! चौथे ओवर की पांचवी गेंद मुस्ताफिजुर ने लेग स्टंप पर डाली और वॉर्नर ने इसका फायदा उटाते हुए फाइन लेग की दिशा में बटोरा एक और चौका। इस ओवर से आए 6 रन। वॉर्नर 10 और फिंच 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

03:13 PM तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 बिना किसी नुकसान के। क्रीज पर वॉर्नर 6 और फिंच 5 रन बनाकर मौजूद।

03:07 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर बेहतरीन टाइमिंग के दम पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका।

03:06 PM पारी का दूसरा ओवर डालेंगे मुस्ताफिजुर रहमान।

03:04 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर एरॉन फिंच ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जड़कर खोला अपना खाता। पहले ओवर से आए 5 रन।

03:01 PM मैदान पर बांग्लादेशी टीम के साथ उतरे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच।

02:30PM ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला   

बांग्लादेश प्लेयिंग 11- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (सी), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग 11- डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

01:30PM, टॉस! भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 02:30 बजे होगा 

दोनों टीमें इस प्रकार है:- 

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल, एडम ज़म्पा, नथन लियोन।

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (w), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (c), मुस्ताफिजुर रहमान, सब्बीर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अबू जाएद।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement