नयी दिल्ली: टीम इंडिया श्रीलंका में जहां खेल के दो प्रारुपों (टेस्ट, वनडे) में मेज़बान को चारों ख़ाने चित करने के बाद आज एकमात्र टी20 भी जीतकर जहां लगातार 9 मैच जीतने का इतिहास रचना चाहेगी वहीं घर में जब उसका मुक़ाबला मेहमान ऑस्ट्रेलिया से होगा तो ज़ाहिर है कि उसके हौंसले बुलंदी पर होंगे। ऑस्ट्रेलिया इस समय बांग्लादेश में टेस्ट सिरीज़ खेल रही है और पहला टेस्ट हार भी चुकी है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इसी साल फ़रवरी में भारत के दौरे पर आई थी लेकिन तब सिर्फ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ हुई थी जो भारत ने 2-1 से जीती थी। इस सिरीज़ में बदमज़गी भी ख़ूब हुई थी।
बहरहाल, इस महीने 17 तारीख़ से पांच मैचों की वनडे सिरीज़ शुरु हो रही है। वनडे सिरीज़ के बाद तीन मैचों की टी20 सिरीज़ होगी। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में वो दमख़म नज़र नहीं आ रहा है जिसके लिए वो जानी जाती रही है। अगर बैटिंग की बात करें तो सारा दारोमदार डेविड वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर रहता है। वैसे पिछली टेस्ट सिरीज़ में वार्नर कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में इन दो के अलावा ग्लैन मैक्सवेल, जैम्स फ़ॉकनर जैसे बल्लेबाज़ हैं जो कभी भी पासा पलट सकते हैं। बॉलिंग में स्टार्क, हेस्टिंग और पैट कमिंस जैसे फ़ास्ट बॉलर और एडम जंपा जैसा स्पिनर हो सकते है जिसे इंडियन कंडीशन्स सूट करेगी। वैसे अगर ऑस्ट्रेलिया का इस साल जनवरी से जून तक का वनडे रिकॉर्ड देखें तो उसने कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें चार जीते हैं और चार हारे हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नही निकला।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नैथन कॉल्टर नायल, पैट्रिक कमिंस, जैम्स फ़ॉकनर, एरॉन फ़िंच, जोश हैज़लवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वैड, एडम ज़ंपा।
ऑस्ट्रेलिया T20 टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जैसन बहरनडॉर्फ़, डैन क्रिश्चियन, नैथन कॉल्टर नायल, पैट्रिक कमिंस, एरॉन फ़िंच, ट्रेविस हेड, मोजेज़ हेनरिख़, ग्लैन मैक्सवेल, टिम पैन, कैन रिचर्डसन, एडम ज़ंपा।
Australia tour of India 2017 ODI Match schedule
तारीख़ | स्थान | समय |
17 सितंबर | चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई | 1:30 |
21 सितंबर | ईडन गार्डन्स, कोलकता | 1:30 |
24 सितंबर | होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर | 1:30 |
28 सितंबर | चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर | 1:30 |
01 अक्टूबर | विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर | 1:30 |
Australia tour of India 2017 T20 Match schedule
तारीख़ | स्थान | समय |
7 अक्टूबर | इंटरनैशनल स्टेडियम, रांची | 7:00 |
10 अक्टूबर | बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी | 7:00 |
13 अक्टूबर | राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद | 7:00 |