ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को लंबे समय तक मौका दिया जा सकता है ताकि वह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक फिनिशर के रूप में निखर सकें।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्टोइनिस 18 गेंद में नाबाद 23 रन ही बना सके और उनकी टीम दो रन से हार गई। स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये 705 रन बनाये थे।
यह भी पढ़ें- कोच जस्टिन लैंगर से बातचीत के बाद दूर हुई उस्मान ख्वाजा की निराशा
कमिंस ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा ,‘‘ हमने इस बारे में बात की है । ये घरेलू स्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी क्रिकेट टीम में मध्यक्रम सबसे कठिन है। यही वजह है कि हमने इन्हें मौका देने का फैसला किया है।’’
यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस के मौके पर खेल जगत के हस्तियों ने अपने गुरुओं को याद कर दिया खास संदेश
उन्होंने कहा ,‘‘ एम एस धोनी की तरह जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से था । उसने 400 वनडे मैच खेले । हमें पता है कि रातोरात चमत्कार नहीं हो सकता लेकिन हमें सभी खिलाड़ियों की भूमिका पता है और उन पर भरोसा जताना होगा ।’’
कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना आस्ट्रेलिया का यह पहला मैच था और कमिंस ने कहा कि बड़ा अजीब लग रहा था । उन्होंने कहा ,‘‘ प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन निश्चित तौर पर यह अजीब था ।’’