ICC T20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में होने जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एरॉन फिंच के कंधों पर होगी जिन्हें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों का साथ मिलेगा। वहीं, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा।
ICC T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले UAE के दुबई, अबुधाबी, शारजाह और ओमान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 17 से 22 अक्टूबर के बीच क्वालीफायर मैच खेलें जाएंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी।
सुपर-12 में दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है जबकि दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को रखा गया है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा।
रिजर्व खिलाड़ी : डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस और डेनियल सैम्स