पैट कमिन्स ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में हाल में हुए बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं, बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पांचवे दिन तक खींचा। कमिंस 67 रन बनाए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस टेस्ट में भले ही हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन कमिंस की जमकर वाहवाही लूटी।
यहां तक सोशल मीडिया पर फैंस कमिंस की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। जहां खेल पत्रकार उन्हें ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने की सलाह दे रहे हैं, वहीं फैंस उन्हें ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेघान ने ट्वीट किया, ''ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के लिए मैं पैट कमिंस का सपोर्ट करती हूं। सबकुछ कमिंस ही अकेले कर रहे हैं।''
जब कमिंस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,''मुझे प्रधानमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं वो काम बेहद तनावपूर्ण है। मुश्किल लगता है कि वो क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा मुश्किल है।''
मेलबर्न में हार के बाद चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद शेन वार्न जैसे दिग्गज ने कमिंस की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था। कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस समय में कप्तानी के लिए उपयुक्त हूं।’’
अब तक खेले गये तीन टेस्ट मैचों में वह 14 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज है। लोअर ऑर्डर पर खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है।