Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की बताई एक खास कमी, दिया इसे जल्द दूर करने की सलाह

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की बताई एक खास कमी, दिया इसे जल्द दूर करने की सलाह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि मौजूदा वनडे टीम में कुछ कमियां जिसमें सुधार करने की जरुरत है। खास तौर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए एक सही विकल्प की खोज करना।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : September 10, 2020 18:02 IST
Ricky Ponting, England vs Australia, Steve Smith, cricket news, latest updates, Marcus Stoinis, Pete
Image Source : GETTY IMAGES Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि एरोन फिंच की अगुआई वाली मौजूदा वनडे टीम में अभी कुछ सुधार करने की जरूरत है और इसके बाद की ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2023 में होने वाले विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार बन पाएगी। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह सलाह इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले दी है।

क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए पोटिंग ने कहा, ''हम अभी देखेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी वनडे में टीम को कुछ भागों में काम करने की जरूरत है। हमें पता हैं कि हम टी-20 क्रिकेट में अच्छे हैं। टेस्ट क्रिकेट में हमारी टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन वनडे फॉर्मेट में कुछ कमी है जिसमें सुधार करना जरूरी है।''

यह भी पढ़ें-  IPL 2020 : टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के पास 'सिक्सर किंग' बनने का सुनहरा मौका, हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

उन्होंने कहा, ''टीम में बहुत अधिक कमी नहीं है लेकिन कुछ लूप होल है उसे ठीक करना जरूरी है ताकि  वनडे फॉर्मेट में हम और अधिक मजबूत हो जाए। अगर अभी के वनडे टीम को आप देखेंगे तो वह बहुत मजबूत है।''

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए काफी समय से प्रयोग कर रही है। पिछले 30 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अबतक कुल 6 बल्लेबाजों को आजमाया है।

वनडे में नंबर तीन पर सबसे अधिक उस्मान ख्वाजा को 10 पारियों में मौका दिया गया। इसके बाद स्टीव स्मिथ 9 पारियों में इस नंबर पर खेलने उतरे। इन दोनों के अलावा शॉन मार्श को भी 6 पारियों में मौका दिया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, गांगुली को सफल कप्तान बनाने में इस खिलाड़ी का था अहम योगदान

वहीं ग्लेन मैक्सवेल को दो पारी जबकि माक्स स्टोयनिस और पिटर हैंड्सकॉम्ब को एक-एक बारी में इस नंबर पर उतारा गया गया है।

पोंटिंग ने कहा, ''वनडे फॉर्मेट में टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो नंबर तीन पर आकर पारी को संभाल सके। वनडे में किसी भी टीम के लिए यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। टीम में मानर्श लाबुशेन और स्मिथ जैसे खिलाड़ी है। ऐसे में नंबर तीन पर लंबे समय के लिए एक ऐसे खिलाड़ी की खोज करनी पड़ेगी जो टीम को संभाल सके हैं। इसमें देखा जाए तो लाबुशेन एक अच्छा विकल्प है जबकि स्मिथ नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।''

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement