Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वार्नर के साथ बेनक्राफ्ट को भी मिली टीम में जगह

ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वार्नर के साथ बेनक्राफ्ट को भी मिली टीम में जगह

विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद स्मिथ और वार्नर को पहले से ही टीम में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही थी। बेनक्राफ्ट इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम की कप्तानी कर रहे है।

Reported by: Bhasha
Published : July 26, 2019 18:41 IST
ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वार्नर के साथ बेनक्राफ्ट को भी मिली टीम में जगह
Image Source : GETTY IMAGEQS ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वार्नर के साथ बेनक्राफ्ट को भी मिली टीम में जगह 

लंदन। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। यह तीनों बल्लेबाज पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के लिए निलंबित हुए थे। स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर को 12 महीने के लिए निलंबित किया गया था जबकि बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था। 

विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद स्मिथ और वार्नर को पहले से ही टीम में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही थी। बेनक्राफ्ट इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम की कप्तानी कर रहे है। इस सप्ताह आस्ट्रेलिया की दो टीमों के बीच खेले गये मुकाबले में नाबाद 93 रन बनाकर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की। आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘ डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनायी है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘डेविड (वार्नर) और स्टीव (स्मिथ) को खुद को टेस्ट स्तर पर साबित करने का फायदा मिला जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट ने इस सत्र में काउंटी टीम डरहम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।’’ 

टीम: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), कैमरन बैनक्राफ्ट, पैट्रिक कमिंस, मार्क्स हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन , मिशेल मार्श , माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement