एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की हो गई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए और पहली पारी में मिली 15 रनों की बढ़त के हिसाब से उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा। ये लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया हासिल कर पाती है या नहीं ये तो आगे पता चलेगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पिछले 100 सालों में ऐसा नहीं कर पाई है।
जी हां, दरअसल एडिलेड में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया पिछले 100 सालों में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 100 सालों में एडिलेड के मैदान पर 14 मैचों में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है जिसमें उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 8 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया यहां 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई जबकि भारत ने 300 से ज्यादा का लक्ष्य दिया है।
मैच की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 303 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने सबसे अधिक छह विकेट लिए। इसके अलावा, मिचेल स्टॉर्क ने तीन विकेट हासिल किए और जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली।