Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत में 2023 वर्ल्ड कप जीतने की रणनीति अभी से बना रहा है ऑस्ट्रेलिया

भारत में 2023 वर्ल्ड कप जीतने की रणनीति अभी से बना रहा है ऑस्ट्रेलिया

भारत में 2023 विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘50 ओवर के खेल में 2023 विश्व कप से पहले काम करने की जरूरत है और इसलिये हम विस्तृत योजना बनाने में जुटे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 26, 2020 14:26 IST
Australia is still planning to win 2023 World Cup in India- India TV Hindi
Image Source : BCCI Australia is still planning to win 2023 World Cup in India

कोरोनावायरस के कहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही ठप पड़ा हुआ। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर के कप्तान एरॉन फिंच का इस खेल के प्रति इतना जुनून है कि वो इस खाली समय में भी क्रिकेट के बारे में सोच रहे हैं। वह क्रिकेट की बहाली के बारे में नहीं बल्कि 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को कैसे जीता जा सकता है उसकी रणनीति बना रहे हैं।

जी हां, सबसे अधिक 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस कप्तान ने कहा ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं इसलिये इसके बारे में ही सोचता रहता हूं, विशेषकर कप्तान होने के नाते और आगामी टूर्नामेंट टी20 विश्व कप है, जब भी इसका आयोजन होगा, और ये भी दो टूर्नामेंट हैं। इनके साथ मैं भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के बारे में भी सोच रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम उसमें जीत हासिल करने के लिये योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, इन तीनों टूर्नामेंट में सफल होने के लिये हमें क्या करने की जरूरत होगी।’’ 

ये भी पढ़ें - डेब्यू मैच में शतक लगाने वाली दो भारतीयों की कहानी, एक बनी रन मशीन तो दूसरी की चमक पड़ गई फीकी

भारत में 2023 विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘50 ओवर के खेल में 2023 विश्व कप से पहले काम करने की जरूरत है और इसलिये हम विस्तृत योजना बनाने में जुटे हैं कि हम उसे जीतने के बारे में कैसे सोचते हैं, भारत में किस तरह की टीम हमें चाहिए होगी। हम दो स्पिनरों को खिलायेंगे, क्या एक अतिरिक्त ऑल-राउंडर चाहिए होगा।’’

उल्लेखनीय है, कोविड-19 महामारी की वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के आयोजन पर आईसीसी अगले महीने फैसला करेगी। कहा जा रहा है कि आईसीसी दर्शकों की मौजूदगी के बिना टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकती है, लेकिन क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी इसके खिलाफ हैं।

अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप रद्द होता है तो उस दौरान बीसीसीआई आईपीएल 2020 का आयोजन कर सकता है। बता दें, आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने इस महामीर की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया हुआ है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement