लंदन: स्टीवन स्मिथ के श्रृंखला के दूसरे शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी। आस्ट्रेलिया भले ही पांच मैचों की श्रृंखला गंवा चुका हो लेकिन भावी कप्तान स्मिथ के नाबाद 110 रन की बदौलत टीम ने सात विकेट पर 376 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया श्रृंखला में अभी 1-3 से पीछे है।
आस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत होती लेकिन आफ स्पिनर मोइन अली ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में तीन गेंद में दो विकेट चटकाते हुए पीटर नेविल :18: और मिशेल जानसन :00: को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को कुछ हद तक वापसी दिलाई।
छब्बीस साल के स्मिथ का यह 33 टेस्ट में यह 11वां शतक और श्रृंखला में दूसरा शतक है। इससे पहले लाड्र्स में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की 405 रन की जीत के दौरान उन्हौंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 215 रन की पारी खेली थी।
आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 287 रन से की। स्मिथ 78 जबकि एडम वोजेस 47 रन से आगे खेलने उतरे। वोजेस ने स्टुअर्ट ब्राड पर चौका जड़कर 99 गेंद में नौ चौक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
बेन स्टोक्स ने हालांकि वोजेस को 78 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई और स्मिथ के साथ उनकी 146 रन की साझेदारी का अंत किया।