ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम इंडिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सिरीज़ से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि कमिंस को एशेज सिरीज़ की तैयारी करना है, जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सिरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे।
सीए ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सिरीज़ के लिए कमिंस को तरोताजा रहना है, जिसे देखते हुए उन्हें टी20 सिरीज़ में आराम देने का फैसला किया गया है। चोट के कारण पांच साल तक कमिंस का करियर प्रभावित रहा। 24 वर्षीय कमिंस ने इस साल भारत के खिलाफ टेस्ट करियर में शानदार वापसी की थी।
इसके बाद से कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम के नियमित सदस्य रहे और एशेज सिरीज़ में उन्हें कंगारू टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक माना जा रहा है। इसलिए वो पांच मैचों की सीरीज के आखिरी तीन वन-डे खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।
इस खबर की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवोरहोन्स ने कहा, “पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेल ली है, वह पिछले महीनों के दौरान लंबे समय के लिए चोट के कारण बाहर रहे थे। उनके शरीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को अच्छी तरह से संभाला है। लेकिन हमे लगता है कि उनके लिए सबसे बढ़िया योजना है कि वह एशेज सिरीज़ के पहले घर तरोताजा लौटें, दोनों मानसिक और शारीरिक तौर पर। ताकि वह शैफील्ड शील्ड क्रिकेट में अच्छे तरह से तैयारी कर पाएं।” उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम किस खिलाड़ी को शामिल करेगी इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।