Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट में नंबर 1 टीम बनने के बाद कोच लैंगर ने बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला लक्ष्य

टेस्ट में नंबर 1 टीम बनने के बाद कोच लैंगर ने बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला लक्ष्य

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज छीन लिया है। अक्टूबर 2016 से भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन अब वह शीर्ष से तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 01, 2020 17:00 IST
टेस्ट में नंबर 1 टीम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES टेस्ट में नंबर 1 टीम बनने के बाद कोच लैंगर ने बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला लक्ष्य

 मेलबर्न। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज छीन लिया है। अक्टूबर 2016 से भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन अब वह शीर्ष से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टेस्ट रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल करने के बाद टीम के कोच जस्टिन लैंगर काफी खुश हैं लेकिन उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का असली इम्तिहान भारत की धरती पर होगा। लैंगर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की असली परीक्षा भारत को उसी के घर में हराकर होगी। 

लैंगर ने ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट से कहा, ‘‘हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम जैसी टीम बनाना चाहते है उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।’’

यह भी पढ़ें- रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैम्पियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है। ’’ लैंगर ने साथ ही उम्मीद जतायी कि आरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement