Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मिथ और वॉर्नर की वापसी पर सब कुछ अच्छा होने की सोच ऑस्ट्रेलिया का खुद के साथ मजाक: वॉन

स्मिथ और वॉर्नर की वापसी पर सब कुछ अच्छा होने की सोच ऑस्ट्रेलिया का खुद के साथ मजाक: वॉन

वॉन ने लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया निलंबित स्मिथ और वॉर्नर की अनुपस्थिति के बजाय कई और गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है।''

Reported by: Bhasha
Published : January 09, 2019 7:50 IST
स्मिथ और वॉर्नर की...
Image Source : GETTY IMAGE स्मिथ और वॉर्नर की वापसी पर सब कुछ अच्छा होने की सोच ऑस्ट्रेलिया का खुद के साथ मजाक: वॉन 

सिडनी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के हाथों पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया को अगर यह लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो यह उसका खुद के साथ मजाक होगा। भारत की जीत के बाद वान ने डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया निलंबित स्मिथ और वॉर्नर की अनुपस्थिति के बजाय कई अन्य गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है। 

वॉन ने लिखा है, ‘‘अगर आप यह सोचते हो कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के चयन के लिये उपलब्ध होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया की समस्याएं खत्म हो जाएंगी तो फिर आप गलत हैं। भारत के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, चयन और रणनीति सभी बेकार रही और ऑस्ट्रेलिया को स्वीकार करना होगा कि उसकी टीम अब बहुत अच्छी नहीं है। यह सही है कि अपने दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बाहर होने से कोई भी टीम संघर्ष करेगी लेकिन स्मिथ और वॉर्नर को गंवाना कमियों को छुपाने का बहाना नहीं है।

भारत को पिछली गर्मियों में इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था हालांकि मैच काफी करीबी रहे थे लेकिन अगर सिडनी में अंतिम दो दिन बारिश नहीं आती तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया होता।’’ 

वॉन को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 के बाद होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बल्लेबाजी तकनीक बेहतर होनी चाहिए और गेंदबाजी में ज्यादा निरंतरता की जरूरत है। उनकी टेस्ट टीम को हर विभाग में सुधार की जरूरत है। अगर वे सोचते हैं कि स्मिथ और वॉर्नर की वापसी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वे खुद से मजाक कर रहे हैं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement