सिडनी: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया का विशेषग्य बल्लेबाजी कोच बनाया गया। इंग्लैंड के लिये 65 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके हिक को 2013 में क्रिकेट आस्ट्रेलिया का हाई परफार्मेंस कोच चुना गया था। मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा , ग्रीम ने हमारे साथ वेस्टइंडीज दौरे पर काम किया था और हम उनसे काफी प्रभावित हैं। उन्हें सभी हालात में खेलने का काफी अनुभव है। भविष्य में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी, एशेज श्रृंखला और आईसीसी विश्व कप सभी इंग्लैंड में खेले जाने हैं तो उनका अनुभव काफी काम आयेगा।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच डैरेन लेहमन, फील्डिंग कोच ग्रेग ब्लेवेट और नए गेंदबाजी कोच डेविड सकर के साथ ग्रीम हिक ऑस्ट्रेलिया के कोच सेट-अप का हिस्सा होंगे। ग्रीम हिक का कार्यकाल इसी वर्ष नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध घरेलु सीरीज से शुरू होगा।
हिक पिछले 3 वर्षो से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉरमेंस कोच, ब्रिसबेन के हिस्सा हैं। उनकी नियुक्ति के समय, हिक को ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाजों में धैर्य रखने की कला का प्रचार करना होगा।