Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलिया ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए कर दिया टीम का ऐलान, यहां जानें स्क्वाड

भारत को धूल चटाते ही ऑस्ट्रेलिया ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए कर दिया टीम का ऐलान, यहां जानें स्क्वाड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों ने भारत को 146 से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच के लिए बिना किसी बदलाव के अपनी 13 खिलाड़ियों के स्क्वाड की टीम का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 18, 2018 14:18 IST
Team Australia
Image Source : GETTY Team Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों ने भारत को 146 से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच के लिए बिना किसी बदलाव के अपनी 13 खिलाड़ियों के स्क्वाड की टीम का ऐलान कर दिया है।

पहले दो मैचों में मौका मिलने के बावजूद रन ना बनाने पर भी ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकौंब को स्क्वाड में रखा है वहीं पर्थ टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए फिंच भी इस टीम में शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को उनके फिट होने की पुष्टि की है।

ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैचों में समान प्लेइंग इलेवन के साथ खेला था, लेकिन बाकी दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन के बारे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कहना है कि वह कंडीशंस पर निर्भर करता है। टिम पेन ने कहा "यहां (पर्थ) के मुकाबले एमसीजी और सिडनी में कंडीशंस अलग होगी, हम उसी प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे जो दोनों टेस्ट टीमों में सर्वश्रेष्ठ होगी।"

उल्लेखनीय है, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा था और जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 140 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 146 रन से हार गई। 

दूसरी पारी में भारत की तरफ से ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा (30), हनुमा विहारी ने (28) रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, नाथन लायन ने 3-3, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail