Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs PAK: टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन पूरा कर डॉन ब्रैडमेन से आगे निकले स्टीव स्मिथ

AUS vs PAK: टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन पूरा कर डॉन ब्रैडमेन से आगे निकले स्टीव स्मिथ

पाकिस्तान के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 30, 2019 11:58 IST
Steve smith, steve smith record, test cricket, Don bradman, australia, pakistan, aus vs pak - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steve smith

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉ़र्मेट में सबसे तेज 7000 हजार पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने इंग्लैंड के वेली हमांड के इस रिकॉर्ड को तोड़ा हैं जिन्होंने साल 1946 में टेस्ट क्रिकेट की 131वीं पारी में अपने 7000 रन पूरा किए थे जबकि स्मिथ ने यह कारनामा 126वीं पारी में की है।

इसके साथ ही स्मिथ ने महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन को पछाड़ कर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 11वें स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमेन ने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं।

हालांकि स्मिथ टेस्ट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने 64.00 की औसत 7000 रन पूरा किया है। 

बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल बैन के बाद स्मिथ अपने प्रचंड फॉर्म में हैं. वे इस साल एशेज सीरीज में सात पारियों में 774 रन बनाये थे। अब उनका लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा जिनके 7110 रन हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 168 टेस्ट मैच में 13378 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement