Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aus vs Ind : जोश हेजलवुड को है भरोसा, भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से घातक साबित होंगे मिचेल स्टार्क

Aus vs Ind : जोश हेजलवुड को है भरोसा, भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से घातक साबित होंगे मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने सात दिन-रात्रि टेस्ट में गुलाबी गेंद से 19.23 के औसत से 42 विकेट चटकाये हैं। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 13, 2020 13:08 IST
Josh Hazlewood, cricket news, latest updates, India vs Australia, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Mi- India TV Hindi
Image Source : AP Australia cricket team 

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये मिचेल स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी क्योंकि इस सीनियर तेज गेंदबाज का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने सात दिन-रात्रि टेस्ट में गुलाबी गेंद से 19.23 के औसत से 42 विकेट चटकाये हैं। 

वह पारिवारिक समस्या के कारण छुट्टी के बाद सोमवार को टीम से जुड़ जायेंगे। हेजलवुड ने रविवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से हमारी टीम और गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। हर कोई गुलाबी गेंद के साथ उनके आंकड़ों का जानता है। हम उनका स्वागत करते हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind : विराट कोहली के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एक खास रणनीति बना रहे हैं जोश हेजलवुड

पिछले हफ्ते कैनबरा में भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद स्टार्क परिवारिक समस्या के कारण हट गये थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को घोषणा की थी कि यह तेज गेंदबाज वापसी के लिये तैयार है। 

गेंदबाजी में स्टार्क के जोड़ीदार हेजलवुड से जब पूछा गया कि दो दिन की तैयारी काफी होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह ठीक होगा। सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता। वह पेशेवर खिलाड़ी है और पिछले हफ्ते से वह सबकुछ कर रहा होगा जो वह कर सकता था। वह खेलने के लिये तैयार होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें-  Aus vs Ind : ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक बार फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं मिचेल स्टार्क

उन्होंने कहा कि महामारी ने उन्हें एक चीज की सीख दी है कि कुछ भी योजना के मुताबिक नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने इस महामारी के वर्ष में कुछ भी चीज सीखी है तो वह है कि कुछ भी आपकी योजना के अनुसार नहीं होता और इस दौरान हम कार्यक्रम से लेकर यात्रा और अन्य चीजों के बारे में जूझते रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह मुश्किल उसके (स्टार्क) लिये भी अलग नहीं होगी। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement