भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। फील्डिंग के दौरान दर्शकों में एक बार फिर विराट कोहली का हमशकल देखने को मिला, जब कोहली ने स्क्रीन पर अपने हमशकल को देखा तो वह भी हैरान रह गए थे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मैदान पर टीम इंडिया का मैच चल रहा हो और कोहली का हमशकल मैदान पर मौजूद हो। कई फैन्स कोहली को कॉपी कर मैदान पर पहुंच जाते हैं और वह कैमरान मैन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
ये भी पढ़ें - AUS A vs IND A : ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच प्रैक्टिस मैच रहा ड्रॉ, दूसरी पारी में फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी
कोहली का हमशकल देखने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसको गरीबों का विराट कोहली बताया तो कुछ खिलाड़ियों ने इसे कोहली का 2.0 वर्जन करार दिया।
देखें ट्वीटस -
ये भी पढ़ें - फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में यूक्रेन से भिड़ेगा फ्रांस
उल्लेखनीय है, तीन मैच की इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। आखिरी मैच में भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर है।
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विंडीज के रोच और डॉवरिच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कोहली की टोली ने 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिराकर मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। दोनों ही विकेट वॉशिंगटन सुंदर के नाम रही है।
सुंदर ने फिंच को शून्य पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया, वहीं स्मिथ को उन्होंने 24 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 86 रन बना चुका है और मैथ्यू वेड अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की नजरें यहां से कम से कम 160 रन बनाने पर
होगी।