ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबला में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक 117 गेंदों पर पूरा किया। कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े।
28वें ओवर में मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे डेविड वॉर्नर को 69 के स्कोर पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। खबर लिखे जाने तक फिंच के साथ स्टीव स्मिथ 57 रन बनाकर मौजूद हैं।
एरोन फिंच का यह भारत के खिलाफ चौथा और बतौर कप्तान छठां शतक है। वहीं सिडनी के मैदान पर उनका यह पहला शतक है।
इसी के साथ फिंच ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। क्लार्क और स्मिथ के नाम वनडे में बतौर कप्तान 5 शतक दर्ज हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 शतक जड़े हैं।
फिंच और स्मिथ के बीच भी अर्धशतकीय पारी पूरी हो गई है।
फिंच के शतक की आड़ में इस दौरान स्टीव स्मिथ ने भी 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।