Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS A vs IND A : ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच प्रैक्टिस मैच रहा ड्रॉ, दूसरी पारी में फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

AUS A vs IND A : ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच प्रैक्टिस मैच रहा ड्रॉ, दूसरी पारी में फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

आखिरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 1 विकेट के नुकसान पर 52 ही रन बना सकी थी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 08, 2020 13:33 IST
AUS A vs IND A: Australia India Practice Match draw, Indian batting failed in second innings
Image Source : GETTY IMAGES AUS A vs IND A: Australia India Practice Match draw, Indian batting failed in second innings

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच सिडनी में खेला गया प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। भारत की ओर से पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ी था, वहीं दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए थे।

रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 140 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स पैटिंसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें - पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल हुआ ब्रेकडांस

ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी 306 रन बनाकर घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमोरन ग्रीन ने 202 गेंदों पर नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए अच्छी बात रही कि प्रमुख गेंदबाज उमेश यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 3 और आर अश्विन ने दो विकेट लिए थे। इस दौरान हनुमा विहारी ने भी 6 ओवर डालकर अपने हाथ खोले थे।

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विंडीज के रोच और डॉवरिच

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी फेल रही थी। भारत मात्र 189 ही रन बना सका। ऋद्धिमान साहा (54*) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया था। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

आखिरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 1 विकेट के नुकसान पर 52 ही रन बना सकी थी। भारत की ओर से एकमात्र विकेट उमेश यादव ने लिया था। और इस तरह यह मैच ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : सहवाग ने बताया, सैमसन की जगह कोहली करें इस खिलाड़ी को शामिल

भारत के लिए इस प्रैक्टिस मैच में अच्छी बात यह रही कि पुजारा और रहाणे ने रन बनाए वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव और सिराज ने विकेट चटकाए। लेकिन चिंता की बात यही रही कि सलामी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement