बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार को निलंबित कर दिया गया है। महिला खिलाड़ियों ने उनपर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं।
यह घटना पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान की है जब कोच बेडाडे ने टीम की खिलाड़ियों के इस तरह की हरकत की थी। क्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबित अभी बेडाडे पर सिर्फ आरोप और इसकी जांच की जाएगी लेकिन तब के लिए उन्हें कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजित लेले ने बेडाडे को पत्र लिखकर बताया कि जांच पूरी होने तक उन्हें महिला टीम के मुख्य कोच पद से निलंबित किया जाता। 20 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में महिला क्रिकेटरों के आप पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को रिकॉर्ड कर लिया गया है।
आपको बता दें कि 53 साल के अतुल बेडाडे ने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 22.57 के औसत से सिर्फ 158 रन बनाए। इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है।