नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास की टूटी-फूटी अंग्रेजी का मजाक उड़ाने पर शुक्रवार को उनसे माफी मांग ली। हिमा ने गुरुवार को फिनलैंड में आईएएफ वल्र्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा है।
चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में सेमीफाइनल में हिमा की जीत के बाद एएफआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि हिमा में अंग्रेजी बोलने की क्षमता सीमित है।
एएफआई ने बुधवार को ट्विटर पर कहा था, "पहली जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हिमा की अंग्रेजी उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने अच्छी कोशिश की। हमें आप पर गर्व है। फाइनल में बेहतर प्रयास करें।"
एएफआई ने शुक्रवार को अब अपने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद हिमा की अंग्रेजी का मजाक उड़ाना नहीं था।
एएफआई ने कहा, "हम सभी भारतीयों से माफी चाहते हैं। हमारे एक ट्वीट से आपको चोट पहुंची हैं। हमारा असली मकसद यह दिखाना था कि हमारे धावक, मैदान के बाहर और अंदर किसी भी मुश्किल परिस्थिति से घबराते नहीं हैं। जो लोग गुस्साए हुए हैं उनसे एक बार फिर माफी मांगते हैं। जय हिंद।"
हालांकि महासंघ ने वीडियो को डिलीट करने से मना कर दिया और कहा कि इसे स्टार एथलीट को अपमानित करने के इरादे से पोस्ट नहीं किया गया था।
एएफआई ने ट्वीट में लिखा, "वीडियो फाइनल से पहले का है। वीडियो बहुत अच्छा है, इसलिए हम इसे डिलीट नहीं करेंगे। उन लोगों से एक बार फिर माफी मांगते हैं, जो गुस्से में हैं। हिमा को शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। जय हिंद।"