Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप क्वालीफायर 2018: यूएई, हॉन्गकॉन्ग के बीच होगा फाइनल, जो जीता उसे मिलेगी एशिया कप में एंट्री

एशिया कप क्वालीफायर 2018: यूएई, हॉन्गकॉन्ग के बीच होगा फाइनल, जो जीता उसे मिलेगी एशिया कप में एंट्री

यूएई और हॉन्गकॉन्ग के बीच होने वाले फाइनल में जो भी जीतेगा वो एशिया कप 2018 में खेलेगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 04, 2018 15:14 IST
UAE to face Hong Kong in final of Asia Cup Qualifiers 2018- India TV Hindi
Image Source : UAE CRICKET OFFICIAL TWIT UAE to face Hong Kong in final of Asia Cup Qualifiers 2018

एशिया कप क्वालीफायर 2018: यूएई और हॉन्गकॉन्ग के बीच एशिया कप क्वालीफायर 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएई की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में पहले और हॉन्गकॉन्ग ने दूसरे स्थान पर रहकर अपना सफर खत्म किया है। यूएी के 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हैं। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के 5 मैचों में 3 जीत और 1 हार, 1 का कोई नतीजा नहीं के साथ 7 अंक हैं। इसके अलावा ओमान की टीम की हालत भी हॉन्गकॉन्ग के जैसी ही थी लेकिन नेट रनरेट के आधार पर टीम तीसरे स्थान पर रही। अब यूएई और हॉन्गकॉन्ग का सामना फाइनल में होगा।

फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है। आपको बता दें कि यूएई को फाइनल में पहुंचने के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओमान को हराना था। दोनों के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने 104 गेंदों में 8 चौके, 1 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

रोहन के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल सका। ओमान के लिए 209 रनों का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं माना जा रहा था लेकिन यूएई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और ओमान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया।

ओमान की पूरी टीम 47.2 ओवरों में महज 195 रनों पर सिमट गई और मैच को 13 रन से हार गई। इस हार के साथ ही ओमान पाइनल की रेस से बाहर हो गया। आपको बता दें कि यूएई और हॉन्गकॉन्ग में से जो भी फाइनल जीतेगा वो एशिया कप 2018 में खेलेगा। एशिया कप 2018 यूएई में ही खेला जाना है। ऐसे में यूएई का इरादा फाइनल जीतकर अपने फैंस को खुशखबरी देने का होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement