Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने भरी हुंकार

एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने भरी हुंकार

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच ये मैच 28 सितंबर को होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 27, 2018 15:54 IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अगर उनकी टीम को एशिया कप फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उन्हें सभी विभागों में सुधार करना होगा। बांग्लादेश ने सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई  हैं और फाइनल में उनका सामना भारत से होगा। मुर्तजा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया में नंबर एक टीम है। हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया। अब जबकि एक मैच बचा है तब उम्मीद है कि खिलाड़ी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।’’ 

शाकिब उंगली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं जबकि तमीम शुरुआती मैच में चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। मुर्तजा ने पाकिस्तान पर अपनी जीत के बारे में कहा, ‘‘गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई खासकर तब जबकि हमने बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। हमने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया। अमूमन मैं गेंदबाजी का आगाज करता हूं लेकिन इस मैच में (मेहिदी हसन) मिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुशी (मुशफिकुर रहीम) और (मोहम्मद) मिथुन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’’ 

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने हार की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैंने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसलिए मुझे लगता है कि एक टीम और कप्तान के तौर पर मैंने अच्छी तरह से अगुवाई नहीं की।’’ सरफराज ने कहा, ‘‘हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। हमारी बल्लेबाजी बिखर गई और एक टीम के रूप में हम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement