Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2021 हुआ स्थगित, ACC ने किया ऐलान

एशिया कप 2021 हुआ स्थगित, ACC ने किया ऐलान

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को एशिया कप के 2021 संस्करण को आधिकारिक तौर पर 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया, जिसकी तारीखों की पुष्टि समिति द्वारा बाद में की जाएगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 23, 2021 20:50 IST
Asia Cup 2021 postponed, ACC announced- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Asia Cup 2021 postponed, ACC announced

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को एशिया कप के 2021 संस्करण को आधिकारिक तौर पर 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया, जिसकी तारीखों की पुष्टि समिति द्वारा बाद में की जाएगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण, एशिया कप जो पहले 2020 में आयोजित किया जाना था उसको 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के पास एक पैक कैलेंडर वर्ष होने के कारण, बोर्ड टूर्नामेंट के लिए एक उपयुक्त विंडो खोजने में विफल रहा है।

एसीसी ने बयान में कहा, "कोरोना के कारण खतरे और प्रतिबंधों को देखते हुए एसीसी कार्यकारी बोर्ड ने एश्यिा कप 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है। एसीसी ने प्रतिभागियों और साझेदारों के साथ काम कर इस टूर्नामेंट को इसी साल कराने की कोशिश की थी।"

परिषद ने कहा, "व्यस्त एफटीपी के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को कराने के Ýिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं है। इस कारण बोर्ड को एशिया कप के इस सीजन को स्थगित करना पड़ा है। इस सीजन को अब 2023 में कराया जाएगा क्योंकि 2022 में पहले से ही एशिया कप का आयोजन होना है। इसकी तारीख की पुष्टि भविष्य में की जाएगी।"

एशिया कप को पहले पिछले साल सितंबर में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे उस समय स्थगित कर 2021 में कराने का फैसला किया गया था। भारत ने 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार एशिया कप जीता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement