इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है। 6 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। टूर्नामेंट का आगाज 15 सितंबर से होगा और भारत अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर से करेगा। लेकिन एशिया कप में भारत के नियमित कप्तान और दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली के ना रहने से क्या एशिया कप में भारतीय टीम के अभियान को झटका लग सकता है? इसके जवाब में भारत के महान ऑलराउडंर कपिल देव ने कहा, 'कोहली के नाम होने से भारत के लिए अपने खिताब की रक्षा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।'
कपिल ने आगे कहा, 'लेकिन मैं इस टीम को कमजोर नहीं देखता। कोहली के एक बहुत बड़े और अहम खिलाड़ी हैं लेकिन क्रिकेट का खेल एक टीम गेम है। आप कोहली पर भरोसा कर सकते हैं लेकिन जब आप किसी एक खिलाड़ी पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रहने लगते हैं तो आप सीरीज या टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। कुछ खिलाड़ी अहम जरूर होते हैं लेकिन मैच जीतने के लिए पूरी टीम का अच्छा करना बेहद जरूरी होता है।'
एशिया कप का आगाज 15 सितंबर से होगा। पहले मैच में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश से दो-दो हाथ करेगी। 6 देशों के इस टूर्नामेंट में 5 टीमें पहले से ही तय हैं और छठी टीम का ऐलान एशिया कप क्वालीफायर्स के जरिए होगा। इस टूर्नामेंट में सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी।
दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला 18 सितंबर को होगा। भारतीय टीम ने पहले ही एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इसमें रोहित शर्मा को कप्तान, शिखर धवन को उप कप्तान बनाया गया है। कोहली को आराम दिया गया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद।