दुबई। एशिया कप 2018 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित शर्मा के कंधों पर भारत को रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप का खिताब जितानी की जिम्मेदारी है। रोहित शर्मा के आंकड़े सभी को चौंकाते हैं। अज एक बार फिर से उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा मैदान ने में उतरते ही शतक लगा दिया है। जी हां, दरअसल हम बात कर रहे हैं रोहित के बतौर ओपनिंग मैच की। रोहित शर्मा का ये बतौर ओपनर 100वां मैच है।
रोहित ने अब तक भारत के लिए बतौर ओपनर 98 पारियों में 54 के औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 4781 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 22 अर्धशतक भी जमाए हैं। यही नहीं वनडे क्रिकेट की दुनिया में कम से कम 4500 रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का औसत सबसे ज्यादा है। रोहित का औसत 54.32 है। रोहित के बाद हाशिल अमला (50.10) और सचिन तेंदुलकर (48.29) आते हैं।