भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 162 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने भी जमकर विकेट झटके। जाधव ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी। पहली पारी के बाद जाधव ने कहा, 'अब जब मैं गेंदबाजी में लगातार अच्छा कर रहा हूं तो मैंने अब अपने रोल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।'
जाधव ने आगे कहा, 'मैंने बल्लेबाजों के दिमाग को पढ़कर गेंदबाजी कर रहा था। मैं अपनी सीमाओं को जानता हूं और मुझे पता है कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है। मैंने नेट्स पर हाथ नीचे करके भी गेंदबाजी करने की कोशिश की है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसकी अनुमति नहीं है।'
जाधव ने कहा, 'मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता हूं और यही कारण है कि बल्लेबाज मेरे खिलाफ बड़े शॉट नहीं खेल पाते। मैं ज्यादा तेजी से गेंदबाजी नहीं करता और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए मेरी गेंदबाजों पर बड़े शॉट खेलना आसान नहीं रहता। पाकिस्तान ने जो लक्ष्य दिया है उसे हासिल किया जा सकता है। लेकिन हमें उस लक्ष्य को मैदान में उतरकर हासिल करना होगा।' आपको बता दें कि भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2, कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया।