एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है और शारदुल ठाकुर, खलील को बाहर किया गया है।
रोहित शर्मा: हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमें ये पता है कि हमने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। लेकिन आज नया मैच है और हम इसके लिए तैयार हैं। हमारी टीम में दो बदलाव हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है और शारदुल ठाकुर, खलील को बाहर किया गया है।
सरफराज अहमद: हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। बड़ा मैच है और हम स्कोरबोर्ड में ज्यादा से ज्यादा रन टांगना चाहेंगे। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है और हम 280 से ज्यादा रन बनाकर भारक पर दबाव डालना चाहेंगे।
कैसी है पिच: पिच बिल्कुल वैसी ही है जैसी भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच में थी। पिच धीमी रहेगी लेकिन बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और तेज गेंदबाज नई गेंद से असरदार साबित हो सकते हैं। पिच बल्लेबाजों के लिए हैं और मैच में काफी रन बन सकते हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।