Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट हों या नहीं, मैं और रोहित नहीं बदलते अपने खेलने की स्टाइलः धवन

विराट हों या नहीं, मैं और रोहित नहीं बदलते अपने खेलने की स्टाइलः धवन

भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले की पूर्वसंध्या पर मीडिया को संबोधित करते हुए फाइनल के संदर्भ में धवन ने कहा कि बांग्लादेश की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 27, 2018 20:10 IST
विराट हों या नहीं, मैं और रोहित नहीं बदलते अपने खेलने की स्टाइलः धवन
Image Source : AP विराट हों या नहीं, मैं और रोहित नहीं बदलते अपने खेलने की स्टाइलः धवन

भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले की पूर्वसंध्या पर मीडिया को संबोधित करते हुए फाइनल के संदर्भ में धवन ने कहा कि बांग्लादेश की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी। भारत ने सुपर चार चरण में बांग्लादेश पर आसान जीत की थी। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम कागजों पर भले ही बड़ी टीम हो लेकिन बांग्लादेश ने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला और एक बार फिर फाइनल में पहुंचे। उन्हें हराना हमेशा मुश्किल होता है विशेषकर स्वदेश में। वे अपने प्रदर्शन से दिखा रहे हैं कि वे कितने बेहतर हो गए हैं। उन्हें पता है कि दबाव में कैसे खेलना है।’’ 

धवन और रोहित शर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है और यह उनके कारणों में से एक है जिसके कारण भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। 

यह पूछने पर कि क्या नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सीनियर बल्लेबाजों रोहित और उन पर अतिरिक्त दबाव है, धवन ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि विराट की गैरमौजूदगी में हमें महसूस हुआ कि हमारे ऊपर अधिक जिम्मेदारी है। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां प्रबंधन उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका दे सकता था और देखता कि कौन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।’’ 

धवन ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने आराम लिया (अफगानिस्तान के खिलाफ) जिससे कि क्रीज पर समय नहीं बिताने वाले खिलाड़ी ऐसा कर पाएं। विराट हो या नहीं, मैं और रोहित प्रत्येक मैच में एक ही रवैये से उतरते हैं और समान प्रयास करते हैं। बेशक यहां और इंग्लैंड के हालात में काफी अंतर हैं लेकिन इससे निपटने के लिए हमने अच्छी ट्रेनिंग की।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement