एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मुकाबले से पहले उत्सुक हूं लेकिन मैं घबरा भी रहा हूं। रोहित ने कहा, 'कप्तानी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने पहले भी कप्तानी की है लेकिन ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। मैं उत्सुक हूं लेकिन थोड़ा घबरा भी रहा हूं। ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ कई बार खेल चुका हूं। हम सब एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और हम अपना बेस्ट देने को तैयार हैं।'
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर अब तक स्थिर नहीं रहा है और खिलाड़ी बार-बार बदले जा रहे हैं। ऐसे में रोहित ने कहा, 'मिडिल ऑर्डर में कई सारे स्थान हैं जहां खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। 3, 4 और 6 पर अब तक कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है।'
रोहित ने आगे कहा, 'हमें बेस्ट खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा और ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करनी होगी जो इन जगहों को भर सकें। भविष्य के लिए हमें अपनी टीम को तैयार करना है और इन जगहों के लिए खिलाड़ी ढूंढने हैं। ऐसे में ये टूर्नामेंट इसके लिए अहम साबित हो सकता है।' रोहित शर्मा ने खलील अहमद की भी जमकर तारीफ की और उन्हें शानदार गेंदबाज बताया। आपको बता दें कि भारत को अपना पहला मैच हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 18 सितंबर को खेलना है और इसके अगले ही दिन भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा।