Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप-2016 टी-20 प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा

एशिया कप-2016 टी-20 प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा

इस्लामाबाद: एशिया की दिग्गज क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाली एशिया कप का वर्ष-2016 का संस्करण 50-50 ओवरों का नहीं, बल्कि टी-20 प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मुख्य कार्यकारी

IANS
Updated on: April 16, 2015 16:11 IST
एशिया कप-2016 टी-20 प्रारूप...- India TV Hindi
एशिया कप-2016 टी-20 प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा

इस्लामाबाद: एशिया की दिग्गज क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाली एशिया कप का वर्ष-2016 का संस्करण 50-50 ओवरों का नहीं, बल्कि टी-20 प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मुख्य कार्यकारी सैयद अशरफुल हक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार, अशरफुल ने बताया कि अगले साल भारत में 11 मार्च से तीन अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इसके बाद 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए 2018 में इस टूर्नामेंट को दोबारा 50 ओवर प्रारूप के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

अशरफुल ने साथ ही कहा कि यह टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाता रहेगा और ज्यादा संबद्ध सदस्य टीमों को भी इसमें मौका दिया जाएगा।

अशरफुल ने कहा, "अगले साल टी-20 विश्व कप है। इससे पूर्व फरवरी या मार्च में एशिया कप आयोजित किया जाएगा। किस देश में इसे आयोजित किया जाना है, इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।"

अशरफुल के अनुसार, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, नेपाल, हांगकांग या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे संबद्ध सदस्य देशों में से एक या दो टीमें हिस्सा ले सकती हैं।

पूर्व में 2012 और 2014 में हुए एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। पिछला संस्करण श्रीलंका जीतने में कामयाब रहा था और कुल पांच बार वह इस खिताब को जीत चुका है। भारत भी पांच बार जबकि पाकिस्तान दो बार चैम्पियन बन चुका है। एशिया कप 1984 में शुरू किया गया था।

एशिया कप के हालांकि बंद होने के भी आसार हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी साल 30 जून तक एसीसी को भंग करने की बात कही है।

अशरफुल ने भी पुष्टि कर दी है कि एसीसी का कुआलालंपुर स्थित मुख्यालय 30 जून तक बंद कर दिया जाएगा और एसीसी द्वारा किए गए कार्यो को आईसीसी अपने अधीन ले लेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement