Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अश्विन ने राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के फैसले का इस तरह किया स्वागत

अश्विन ने राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के फैसले का इस तरह किया स्वागत

रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है जो उपयोगी साबित होगा। 

Reported by: Bhasha
Published : November 04, 2021 17:27 IST
Ashwin welcomed the decision to appoint Rahul Dravid as coach
Image Source : GETTY IMAGES Ashwin welcomed the decision to appoint Rahul Dravid as coach

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है जो उपयोगी साबित होगा। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके द्रविड़ को 2023 विश्व कप तक प्रभार दिया गया है।

अश्विन ने मैच से पूर्व एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘राहुल भाई को क्रिकेट का अपार ज्ञान है। वह एनसीए में काम कर चुके हैं और भारत ए टीम के साथ भी। उन्हें पता है कि क्या करना है। वह सारे युवा खिलाड़ियों को जानते हैं और मुझे उनके कार्यकाल का इंतजार है। मैं भी उनके साथ योगदान देना चाहूंगा।’’ 

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि यह सब उनके परिवार की बदौलत है चूंकि वह आठ दस महीने से बायो बबल में रह रहे हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘बायो बबल का जीवन आसान नहीं होता। हम एक दूसरे के साथ नहीं है और समूहों में रहते हैं। पिछले आठ दस महीने से ऐसा ही है। परिवार के बिना यह संभव नहीं होता। उन्हें बहुत श्रेय जाता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement