WTC फाइनल मुकाबले में जब रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाकर कीवी टीम को टेस्ट का वर्ल्ड कप जिताया था तब से ही उनके ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मन रहा था। अब न्यूजीलैंड के इस जश्न की कहानी भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने बताई है। अश्विन ने बताया कि न्यूजीलैंड का यह जश्न रात 12 बजे तक चला था और मैदान पर ही होटल होने की वजह से उनका यह जश्न देखना काफी कठिन साबित हुआ।
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा “मैच के बाद, न्यूजीलैंड में ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी और कुछ ड्रिंक्स के साथ जश्न मनाने का रिवाज है। इसे देखना कठिन था। उन्होंने 12 तक जश्न मनाया। वे पिच पर भी पहुंचे, और यह अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए युद्ध की तरह लग रहा था। यह देखना काफी परेशान करने वाला था क्योंकि हम ऐसा जश्न नहीं मना सके थे।"
WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट की हार के बाद अब भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचकी टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के पास 1 महीने का समय है और इस दौरान सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं।
अश्विन ने बताया कि टीम के खिलाड़ी लगभग 1.5 साल से बायोबबल में है ऐसे में उनके लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा "हम बायोबबल में थे और अब हमें लंबे समय के बाद कुछ ताजी हवा लेने और बाहर निकलने का मौका मिला है। मैंने एक कार किराए पर ली है, और मैं बस देश भर में गाड़ी चला रहा हूं। यह ब्रेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के बीच हमारे पास काफी समय था। जाहिर है, हम अभ्यास करेंगे, लेकिन यह ब्रेक अच्छा है। बबल में रहना काफी कठिन रहा है। हम बायोबबल में पिछले 1.5 साल से हैं।"
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाना है।